सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरViral Video: 'मुंह पर चप्पल मारुंगी..' गरीब कैब ड्राइवर को नारी शक्ति...

Viral Video: ‘मुंह पर चप्पल मारुंगी..’ गरीब कैब ड्राइवर को नारी शक्ति ने धमकाया, औरत की बदतमीजी देख यूजर बोला ‘अबला नारी..’

Date:

Related stories

Viral Video: पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के द्वारा आदमियों के साथ बदतमीजी के मामले सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। जिन्हें देखने के बाद यूजर्स इसे नारी सशक्तिकरण का नया रुप बताते हैं। एक बार फिर से एक ऐसी ही घटना सामने आयी है। जिसमें एक कैब ड्राइवर के साथ महिला यात्री ने जमकर बदतमीज की है। इसके साथ ही गरीब ड्राइवर की औकात को लेकर भी अपशब्द भी कहे हैं। इतना ही लड़की ने झूठे केस में फंसाने से लेकर जूते और चप्पल से पीटने की भी धमकी दी है। इस वीडियो को देख यूजर्स की तरफ से गुस्से से भरे कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने तो इसे अबला नारी का वूमेन कार्ड बता दिया है।

कैब ड्राइवर से महिला ने की बदतमीजी

ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Deepika Narayan Bhardwaj नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ऐसी महिलाओं को इनके घरवाले कैसे झेलते होंगे। अच्छा हुआ कैब ड्राइवर ने रिकॉर्ड कर दिया वरना ये 150 रुपए के लिए झूठे केस में फंसा देती । इस वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि, कैब ड्राइवर कार खराब होने के कारण उसे आगे ना ले जाने की बात कह रहा है। इस पर महिला अपनी राइड का रिफंड मांग रही है। लेकिन वो बोल रहा है उबर पर शिकायत करो वो ही पैसों को वापस करेंगे। इस बात पर महिला को इतना गुस्सा आता है कि, वो चप्पल मुंह पर मारने की बात कहती है। इतना ही नहीं झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रही है। महिला कैब की फटी सीट को लेकर कैब ड्राइवर की औकात की बात कह रही है। इस दौरान ड्राइवर महिला का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है।

Viral Video देख यूजर्स तिलमिलाए

महिला के द्वार कैब ड्राइवर के साथ बदतमीजी किया गया ये वायरल वीडियो जब Social Media पर यूजर्स ने देखा तो वो गुस्से से लाल हो गए और बोलने लगे इसके पति का क्या होगा? इसके साथ ही एक यूजर ने महिला को अबला नारी बताते हुए महिला कार्ड खेलने वाली बता दिया है। दूसरा यूजर लिखता है, ऐसी बीवी मिल जाए तो आदमी तो वैसे ही अधमरा हो जाता है। तीसरा लिखता है, भगवान बचाए ऐसी औरतों से।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories