---Advertisement---

Viral Video: ‘अभी मैं बुड्ढा नहीं ..’ नौकरी-पढ़ाई के प्रेशर से टूटी बेटी को बाप ने संभाला, गोल्डन शब्द सुन यूजर बोले ‘काश लड़के को भी कोई ऐसा बोलता’

By: Aarohi

On: बुधवार, दिसम्बर 3, 2025 12:22 अपराह्न

Viral Video
Follow Us
---Advertisement---

Viral Video: इंसान पर कभी ना कभी ऐसा वक्त जरुर आता है जब वो बुरी तरह से टूट चुका होता है। उसे समझ नहीं आता है कि, वो अब क्या करेगा? इस स्थिति में अगर कोई इमोशनली सपोर्ट करने वाला मिल जाए तो मुश्किलों से लड़ना आसान हो जाता है। इसमें माता-पिता का अहम रोल माना जाता है। वैसे तो सभी पैरेंट्स अपने बच्चे को संभालते हैं और समझाते हैं। लेकिन कभी-कभी ये कमी लड़कों काफी खलती है। सोशल मीडिया पर एक पिता और बेटी के बीच हुई बातचीत को सुनकर लड़कों को लग रहा है कि, ऐसे शब्द उन्हें क्यों नहीं बोले जाते हैं?

बेटी को संभालते पिता का वीडियो भावुक कर रहा

सोशल मीडिया पर एक पिता और बेटी के बीच चल रही बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नौकरी और पढ़ाई की टेंशन से टूट चुकी बेटी को एक पिता संभाल रहा है। वो कह रहा है कि, अभी मैं बूढ़ा नहीं हुआ हूं, तू परेशान मत हो मैं सब संभाल लूंगा।

देखें वीडियो

बेटी काफी टूटी हुई है। वहीं, पिता अपनी बच्ची को इमोशनल सपोर्ट करते हुए उसे उसकी ताकत याद दिला रहा है और मनोबल बढ़ाते हुए कह रहा है बेटे परेशान मत हो अभी मैं हूं। ये बात चीत इतनी ज्यादा इमोशनल है , जिसने भी इसे सुना उसकी आंखें झलक गई।

Viral Video देख लड़कों को हुई कमी महसूस

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स News Algebra नाम के हैंडल से 3 दिसंबर को अपलोड किया गया था। इस पर 3 लाख 13 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘कभी किसी लड़के को भी कोई 2 शब्द ऐसे बोल दें।’ दूसरा लिखता है, ‘ऐसे शब्द लड़कों के लिए क्यों नहीं कहे जाते हैं।’ तीसरा लिखता है, ‘पिता वो है जो बाहर हँसते-हँसते लोगों से कहता है, “मेरा बेटा/बेटी सबसे अच्छा है”, और घर आकर चुपके से तुम्हारी मार्कशीट देखकर आँखें भर लेता है।’ इस भाविक करने वाले वीडियो को देख यूजर्स लड़कों को ऐसा लग रहा है कि, उन्हें भी इस तरह का सपोर्ट मिलना चाहिए।

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

जनवरी 18, 2026

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

जनवरी 16, 2026

जनवरी 16, 2026

Exit mobile version