Home Viral खबर Viral Video: सनी देओल की ‘गड्डी’ लेकर निकली मासूम बच्ची, डांस देख...

Viral Video: सनी देओल की ‘गड्डी’ लेकर निकली मासूम बच्ची, डांस देख भाग जाएगा सारा डिप्रेशन

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक स्कूली बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. वो सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर' के गाने 'मैं निकला गड्डी लेकर' पर डांस कर रही है. इस वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया है.

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Nikhil saini x

Viral Video: सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ और इसका पार्ट 2 भी आ चुका है. दोनों ही हिट रहे हैं. इसके गाने भी काफी पसंद किए गए हैं. इन दोंनों पार्ट्स में एक गाना “मैं निकला गड्डी लेकर” को डाला गया था. ये एक सुपरहिट सॉन्ग है. इसी पर एक छोटी स्कूली बच्ची डांस कर रही है. स्कूल में हुई किसी इवेंट का ये वीडियो लग रहा है. वीडियो में बच्ची जिस तरह से एक्सप्रेशन दे रही है और डांस कर रही है. इसे देखने के बाद यूजर्स काफी खुश हो रहे हैं.

सनी देओल के गाने पर झूमकर नाची मासूम बच्ची

इस वायरल वीडियो को Nikhil saini नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “हिमाचल प्रदेश की ये नन्ही बच्ची सोशल मीडिया पर छाई हुई है। देखिए वो ‘मैं निकला’ गाने पर कितनी खूबसूरती से नाच रही है! उसकी मासूमियत, खुशी और मनमोहक अदाएं बेहद प्यारी हैं।”

देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्कूली बच्चियों का एक ग्रुप सनी देओल के हिट गाने ‘मैं निकला गड्डी लेकर’ गाने पर डांस कर रही है. मासूम के एक्सप्रेशन दिल को छू लेना है. लड़की की अदाएं इतनी ज्यादा क्यूट हैं कि, नजरे नहीं हट रही हैं. बच्चियों के ग्रुप में मासूम का डांस अलग ही दिल छू रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो दिल जीत रहा है.

Viral Video यूजर्स का दिल छू रही

ये वायरल वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन इसे एक्स पर 26 दिसंबर को अपलोड किया गया है. वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो को देख यूजर्स काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, ‘ये बच्ची बहुत ही मासूम है’. दूसरा लिखता है, ‘ये बहुत ही प्यारी है’. तीसरा लिखता है,’ इस वीडियो ने दिल जीत लिया है.’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version