Tuesday, January 21, 2025
HomeViral खबरViral Video: शॉपिंग करने जा रही पत्नी से पंगा लेना पति को...

Viral Video: शॉपिंग करने जा रही पत्नी से पंगा लेना पति को पड़ा महंगा, चतुर आदमी को खाने के ऐसे पड़ गए लाले

Date:

Related stories

Sambhal Viral Video: पुलिस टॉर्चर या हेल्थ इश्यू, कैसे हुई इरफान की मौत? संभल पुलिस ने स्पष्ट किया मामला

Sambhal Viral Video: रायसत्ती पुलिस चौकी में इरफान नामक एक व्यक्ति की मौत से संभल में तनाव की स्थिति है। इरफान की मौत के बाद भारी संख्या में लोगों ने रायसत्ती पुलिस चौकी का घेराव किया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मृतक इरफान के परिजनों का आरोप है कि पुलिस टॉर्चर के कारण उसकी मौत हुई है।

Viral Video: कुछ आदमी बात-बात पर अपनी पत्नी से पंगा लेते रहते हैं. अगर आप भी ऐसे ही हैं तो आज से ही सावधान हो जाएं. क्योंकि आपको भी इस वायरल वीडियो वाले पति की तरह लेने के देने पड़ सकते हैं. सोशल मीडिया पर Pati aur Patni के वीडियो को काफी देखा जा रहा है. इसे Content Creator ने Instagram Reel पर अपलोड किया है. ये एक फनी वीडियो है. इसे देखने के बाद आपको भी हंसी आ जाएगी. वीडियो में एक पति शॉपिंग जा रही पत्नी से ऐसा पंगा लेता है कि, उसे खाने के लाले पड़ जाते हैं.

शॉपिंग को जा रही पत्नी से पंगा लेकर बुरा फंसा आदमी

इस वायरल वीडियो को mayurrpurnima नाम के इंस्टाग्राम पर दो दिन पहले ही अपलोड किया गया है.

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपने पति से शॉपिंग पर जाते हुए पैसे मांगती है. इस पर आदमी उसे बेवकूफ बनाते हुए हवा में पैसे देते हुए बोलता है कि, लो ये पैसे खरीद लो जो खरीदना है. पति की ये हरकत देख औरत को गुस्सा आ जाता है और वह चली जाती है. इसके थोड़ी देर बाद जब आदमी खाना मांगता है तो औरत भी जैसे को तैसे का जवाब देते हुए उसे खाली बर्तन दे देती है और बोलती है, जो आपने पैसे दिए थे उसी का खाना बनाया है. अब यही Pati aur Patni का Viral Video काफी देखा जा रहा है.

Viral Video देख यूजर बोला ‘बीवी के आगे सब फेल’

इस फनी वायरल वीडियो को mayurrpurnima नाम के इंस्टाग्राम पर 2 दिन पहले ही अपलोड किया गया है. इस पर अभी तक 1100 से लाइक्स आ चुके है. वहीं, कई सारे यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, “घर में बीवी के आगे सब फेल”. वहीं, बहुत सारे लोग इसे अच्छा कपल बता रहे हैं. इस Pati aur Patni के वीडियो को देख लोग हंस रहे हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories