Tuesday, April 22, 2025
HomeViral खबरViral Video: KBC On Road! ई रिक्शा चालक को अनपढ़ समझ लड़का...

Viral Video: KBC On Road! ई रिक्शा चालक को अनपढ़ समझ लड़का ले रहा था मजे, लगा ऐसा चूना कि घूम गया माथा

Date:

Related stories

Viral Video: सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर वायरल होने के लिए तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करते है। इनमें से कुछ चल जाते है तो कुछ फ्लॉप हो जाते है। ज्यादातर लोग कॉमेडी या फनी वीडियो देखना पसंद करते है जिसमें कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक सेगमेंट बड़ा खास है सामने वाले इंसान का जनरल नॉलेज चेक करना । इस तरह के विडियोज में कंटेंट क्रिएटर किसी भी इंसान से कुछ सवाल पूछते है और जवाब जानने की कोशिश करते है और अगर सवाल का जवाब गलत हो तो एक फनी वीडियो की तरह पेश किया जाता है। आज हम आपके लिए जो Viral Video लाए है उसमें भी एक प्रैंक वीडियो बनाने वाला शख्स यही तरीका एक ई रिक्शा चालक पर ट्राई करता है।

वायरल वीडियो में 500 रूपये के लिए रिक्शा चालक से किया सवाल जवाब

Viral Video में देखा जा सकता है वीडियो क्रिएटर एक ई रिक्शा चालक को रोकता है और उसे ऑफर देता है कि अगर वो तीन सवालों का सही जवाब देगा तो उसे इनाम में 500 रुपए मिलेंगे। पहले वो उससे पूछता है इंडिया के कोई दो नाम बताओ जो कि एक आसान सवाल था और रिक्शा चला भारत और हिंदुस्तान जवाब दे देता है। दूसरे सवाल में शख्स पूछता है किसी भी दो एक्टर के नाम बताओ और रिक्शा चालक सलमान और शाहरुख जवाब दे देता है। वायरल वीडियो में सवाल पूछने वाला शख्स कहता है कि आप 500 रुपए जीतने के करीब है और तीसरा सवाल पूछता है जो उसे लगता है कि रिक्शा चालक के लिए काफी कठिन साबित होने वाला है। तीसरे सवाल में शख्स पूछता है न्यूटन का थर्ड लॉ क्या है।

रिक्शा चालक ने दिया लड़के को जबरदस्त झटका

अब आमतौर पर Viral Video देखने वाले यही समझेंगे कि एक रिक्शा चालक कहां ही इस सवाल का जवाब जानता होगा लेकिन यहां कहानी में आता है ट्विस्ट जब सवाल का जवाब सही निकल के आता है। जी हां रिक्शा चालक इस सवाल का सही जवाब देकर कहता है ला 500 रुपए और वीडियो बनाने वाला शख्स हैरान था कि इसे कैसे पता न्यूटन का लॉ, और उसे 500 रुपए देने पड़ते है। एक रिक्शा चालक को अनपढ़ समझने की गलती में 500 रुपए तो हाथ से गए पर ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।

Viral Video को लेकर क्या बोल रहे यूजर्स

@purkharam36 x से शेयर वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि “हो सकता है रिक्शा चलाने वाला पढ़ा लिखा हो।” तो किसी ने लिखा है कि ये वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्स यूजर ” ई-रिक्शा वाले को अनपढ़ समझ रहा था यह बंदा, हो गया 500 रुपये का नुकसान”! वीडियो के बारे में यूजर्स की अलग अलग राय हो सकती है पर ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है तो 500 रुपए में एक वीडियो Viral होने में बुराई तो कुछ नहीं है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories