Sunday, May 18, 2025
HomeViral खबरViral Video: जहरीले कोबरे को हल्का लेना कोमोडो ड्रैगन को पड़ा महंगा,...

Viral Video: जहरीले कोबरे को हल्का लेना कोमोडो ड्रैगन को पड़ा महंगा, देखें जिंदगी और मौत की सबसे खौफनाक और डरावनी वीडियो

Date:

Related stories

Viral Video: आज से पहले आपने कई जहरीले जानवरों को आपस में लड़ते हुए देखा होगा, लेकिन कोबरा जैसे जहरीले सांप और कोमोडो ड्रैगन की ऐसी फाइट शायद की कभी देखी हो। ये लड़ाई जिंदगी और मौत के बीच चल रही है। जिसमें दोनों ही जानवर एक-दूसरे को मात दे रहे हैं और खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। ये फाइट इतनी भयंकर है कि, देखने वालों के गले में सांस अटक गई है। इसके बाद जो इस वायरल वीडियो के अंत में होता है,उसे देख होश उड़ जाएंगे।

कोमोडो ड्रैगन और कोबरा सांप की खौफनाक लड़ाई कैमरे में कैद

Cobra और Komodo dragon की लड़ाई के इस Viral Video को zarnab.lashaari
नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि,
कोमोडो ड्रैगन और किंग कोबरा के बीच घातक संघर्ष चल रहा है। इस रोमांचक फुटेज में कैद जिंदगी और मौत इस जंग में दोनों ही एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं। इस लड़ाई में पहले कोमोडो ड्रैगन एक किंग कोबरा को जकड़ा हुआ है।

Watch Post

इसे देख आपको यही लगेगा कि, ऐसी लड़ाई जो शायद ही कभी देखी हो। वीडियो में देखा जा सकता है कि, जहरीला कोबरा कोमोडो के भयानक हमलों से जूझ रहा है। तमाम कोशिशे कर रहे कोबरा का जहर शुरू में बेअसर लगता है, क्योंकि ड्रैगन सहते हुए हमला करता जा रहा है।काफी देर तक ये लड़ाई चलती रहती है। इसके बाद कोबरा ड्रैगन में भारी मात्रा में जहर इंजेक्ट कर देता है। जिसके बाद ड्रैगन चित हो जाता है। वहीं, सांप भी हमलों की वजह से अचेत हो जाता है।

Viral Video डरा रहा

इस वायरल वीडियो को Instagram Account पर 18 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 18000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं,कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘दोनों ने मरते दम तक हार नहीं मानी’। दूसरा लिखता है कि, ‘दोनों ने एक-दूसरे को मार डाला’। ये वीडियो कब और कहां की है? इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन Cobra और Komodo dragon की लड़ाई लोगों को काफी प्रभावित कर रही है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories