Viral Video: शुतुरमुर्ग को पक्षियों में सबसे बड़ा माना जाता है. इसका अंडा हो या फिर साइज़ हो दोनों ही काफी बड़े होते हैं. कुछ लोग इसके मीट और अंडे दोनों को खाना पसंद करते हैं. एक ऐसा ही वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें चीतों का झुंड शुतुरमुर्ग की टांगों पर ऐसे चिपक रहा है जैसे कि मुर्गे की टंगड़ी हो. यह वीडियो काफी हैरतअंगेज है. क्योंकि शुतुरमुर्ग का साइज बहुत ज्यादा है. लेकिन यह चीते काफी कम साइज के लग रहे हैं. उसके बाद भी वह अपने पक्के इरादों से कुछ ऐसा कर देते हैं जो की दिखने में असंभव लग रहा था.
क्या हुआ जब शुतुरमुर्ग पर चीतों ने किया हमला?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Viral Video काफी देखा जा रहा है. वीडियो किसी जंगल में रिकॉर्ड किया गया है .
Watch Post
चीतों ने शुतुर्गमुर्ग को पकड़ा हुआ है. वह इसे काबू करना चाहते हैं लेकिन इसका साइज काफी बड़ा है. जिसकी वजह से वह इनके काबू में नहीं आ रहा है .इसीलिए वह इसकी टांगों पर हमला कर देते हैं. शुतुरमुर्ग की मोटी- मोटी टांगों पर वह ऐसे चिपक रहे हैं जैसे कि मुर्गे की टंगड़ी हो. वीडियो में काफी देर तक दोनों के बीच जिंदगी और मौत की जंग चलती रहती है .लेकिन अंत में यह चीते शुतुरमुर्ग का शिकार करने में कामयाब हो जाते हैं और उसे जमीन पर गिरा देते हैं.
Viral Video देख यूजर्स हुए हैरान
यह हमले का वायरल वीडियो कब और कहां का है ऐसी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसे NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स हैंडल पर काफी देखा जा रहा है. इस वायरल वीडियो को किसी ने हमले के दौरान रिकॉर्ड कर लिया गया था. जिसके बाद ये वायरल होने लगा. वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान है . वह शिकार और शिकारी को देखकर इमोजी बनाते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ये वीडियो 5 मार्च को अपलोड किया गया था. इस पर 5 लाख 56 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.