Home Viral खबर Viral Video: सस्ती जिंदगी! बंदर को निगलने के लिए जकड़ता रहा विशालकाय...

Viral Video: सस्ती जिंदगी! बंदर को निगलने के लिए जकड़ता रहा विशालकाय सांप और वीडियो बनाता रहा कैमरामैन, हरकत देख इंसान होने पर आएगी शर्म

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बंदर और सांप का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सांप ने बंदर को बेरहमी से जकड़ा हुआ है। वो उसे खाना चाहता है। हैरानी की बात ये है कि, इस घटना को कैमरापर्सन रिकॉर्ड कर रहा है लेकिन बंदर को नहीं बचा रहा है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Jamil Ansari इंस्टाग्राम

Viral Video: इंसान की क्रूरता की ना तो कोई सीमा है और ना ही कोई हद है। आए दिन इस तरह की शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं। एक बार फिर से वायरल वडियो चर्चा में आया है। इसमें एक बंदर को बुरी तरह से अजगर सांप ने जकड़ा हुआ है वो उसे खाना चाहता है। इस दौरान बंदर चीख रहा है। वो खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति बंदर की मदद नहीं कर रहा है। उसे बंदर की जान से ज्यादा वीडियो और रील जरुरी है। यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर जब इस वीडियो को लोगों ने देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा।

बंदर और सांप का हैरतअंगेज वीडियो

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Jamil Ansari नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

देखें वीडियो

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “जीने की चाह में मौत से लड़ रहा है बेजुबान। अफ़सोस कि बात तो ये है कि वीडियो बनाने के लिए समय है लेकिन मदद करने के लिए नहीं। ” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, बंदर को अजगर सांप ने जकड़ा हुआ है वो उसे खाना चाहता है। इस दौरान बंदर काफी चिल्ला रहा है। लेकिन वीडियो बनाने वाले के लिए बंदर की जान से जरुरी रील बनाना है। ये वीडियो मन को विचलित करने वाला है। वीडियो रिकॉर्ड कर रहा व्यक्ति चाहता तो इस बंदर को बचा सकता था। लेकिन उसने मदद नहीं की ।

Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा

बंदर और अजगर सांप के इस वायरल वीडियो एक्स पर 24 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस पर 68000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी सारी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये सांप अगर वीडियो बनाने वाले को भी खा जाए तो बेहतर हो।’ दूसरा लिखता है, ‘वक्त कैमरा निकलने में नहीं एक जिंदगी बचाने में लगाना चाहिए क्योंकि इंसानियत वीडियो बनाने से नहीं मदद से साबित होती है।’ तीसरा लिखताहै, ‘इतिहास गवाह है कैमरामैन ने कभी किसी की जान नहीं बचाई है।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version