Viral Video: काफी सारे लोगों को लड़कियों और महिलाओं की फाइट देखने में काफी मजा आता है। उन्हें लगता है कि, इनके बीच की मारपीट सबसे फनी और खतरनाक होती है। अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो एक बार इस वायरल वीडियो को भी देख लीजिए। इसमें दो लड़कों के बीच ट्रेन की सीट के लिए इतनी भयंकर मारपीट हो रही है। जिसे देखने के बाद वहां पर मौजूद लोग भी दंग हैं। दोनों युवक एक-दूसरे को दांतों से काट रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है।
ट्रेन में अचानक एक-दूसरे को पीटते हुए काटने लगे दो युवक
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है।
देखें वीडियो
लेकिन इसे Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का सीट पर बैठे दूसरे युवक की टांग को खींच रहा है। तभी वो उसके कंधे पर बैठ जाता है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को मारते हुए दांतों से काटना शुरु कर देते हैं। हैरानी की बात ये है कि, भयंकर लड़ाई को ना तो कोई रोकने की कोशिश कर रहा है और ना ही टोक रहा है। सभी लोग इस फनी मारपीट का मजे ले रहे हैं।
Viral Video देख यूजर्स बोले सुपरहिट मुकाबला
युवकों के द्वारा की जा रही मारपीट का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 9 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 22 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है ,जान जाए पर सीट ना जाए – फिर वो रेलवे की हो या सत्ता की । दूसरा लिखता है, मुकाबला काफी रोमांचक है। तीसरा लिखता है 250 रुपए पूरे वसूल हो गए। इस लड़ाई को यूजर्स सुपरहिट मुकाबले वाला बता रहे हैं।