Viral Video: रील्स देखने के जुनूनी लोग आपके लिए हम एक स्पेशल मजेदार वीडियो लेकर आए हैं जिसके ट्विस्ट का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। वीडियो में जो होता है वह वाकई मजेदार है और यह आपको हंसते-हंसते बेहाल कर सकता है। वायरल वीडियो में गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए आती है लेकिन अमीर लड़का अपना धौंस दिखाने में पीछे नहीं रहता है। वीडियो का अंत देखकर आपको खूब मजा आएगा क्योंकि सिर्फ एक जवाब से लड़की बॉयफ्रेंड को चारों खाने चित कर देती है। इस फनी वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं।
ब्रेकअप करने आई लड़की को तेवर दिखाकर वीडियो में फंसा लड़का
‘समझ आई’ कैप्शन के साथ shalinimahhall इंस्टाग्राम से इस वीडियो को शेयर किया गया है जहां गर्लफ्रेंड फूल तेवर में कहती है कि “मुझे तुमसे ब्रेकअप करना है।” बॉयफ्रेंड जवाब देता है, “ब्रेकअप करना है ना कर लो लेकिन मुझे यह बताओ तुम्हारे पास है क्या। मेरे पास गाड़ी है, पैसा है, बंगला है, दौलत है, शोहरत है तुम्हारे पास क्या है। बॉयफ्रेंड की बातें सुनकर लड़की का दिमाग हिलते रहता है लेकिन वह इंतजार करती है अपना जवाब देने का। निश्चित तौर पर लड़की का जवाब आपको भी शॉक्ड कर देगा।
Viral Video में लड़की के एक जवाब ने बॉयफ्रेंड का किया मुंहबंद
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि किस तरह से गर्लफ्रेंड फुल ऑन स्टाइल में कहती है, “तेरे जैसे चार है।” जवाब देने के बाद बॉयफ्रेंड का हाल क्या हुआ होगा यह तो सोच कर ही आपकी हंसी निकल सकती है। लड़की के चेहरे का एक्सप्रेशन और जवाब वाकई खतरनाक है और इस वीडियो को देखकर यूजर्स हंसते-हंसते बेहाल नजर नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा बात तो सही है तो एक ने कहा मजा आ गया। एक ने लिखा लड़का शॉक्ड लड़की रॉक्ड। 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 68000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।