Viral Video: बच्चों को माता-पिता स्कूल इसलिए पढ़ने और लिखने को भेजते हैं कि, उनका भविष्य बनेगा लेकिन जब इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं तो गुस्सा और अफसोस दोनों होता है। सोशल मीडिया पर एक महिला शिक्षिका का वीडियो वायरल हो रहा है। वो स्कूल में बैंच पर लेटी हुई है और मासूम बच्चे उसके पैरों को दबा रहे हैं। स्कूल में हेड मास्टरनी की ये हरकत काफी शर्मनाक के साथ गुस्सा दिला देने वाली है। ये घटना तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के मैवरिपट्टी प्राइमरी स्कूल की बताई जा रही है।
हेड मास्टरनी ने बच्चों से दबवाए पैर
शिक्षा के मंदिर में बच्चों से पैरों को दबवाती टीचर के इस Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर NDTV India ने पोस्ट किया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘बेंच पर लेटकर बच्चों से पैर दबवाती दिखीं हेडमास्टरनी…तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के मैवरिपट्टी प्राइमरी स्कूल से सामने आया ये चौंकाने वाला वीडियो।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, पीली साड़ी पहनी महिला शिक्षिका किस तरह से अपनी मार्यदा को भूलकर लेटी हुई है। इस दौरान बच्चे उसके पैरों को बच्चे दबा रहे हैं। मैडम बच्चों को पढ़ाने की जगह सेवा करवा रही हैं।
Viral Video पर अधिकारियों ने लिया एक्शन
इंडिया टुडे में छपी खबरे के अनुसार, यह घटना हारूर के मावेरीपट्टी प्राइमरी स्कूल की है। इस स्कूल में गाँव के लगभग 30 बच्चे पढ़ते हैं। प्रधानाध्यापिका का नाम कलैवानी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सीनियर अधिकारी एक्शन में आ गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। महिला शिक्षिका की इस हरकत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। स्कूल में घटि ये घटना अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।