Viral Video: एक कहावत है कि सांप को कितना भी दूध पिला लो लेकिन वह काटने में पीछे नहीं रहता है। वायरल वीडियो में कुत्ते के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां मसीहा बना एक शख्स के लिए अंजाम जो हुआ वह जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। Viral Video के साथ इस बात की जानकारी दी गई कि कुत्ते ने पहले गाय को काट लिया था।इसकी वजह से आवारा कुत्ते को मार मार कर बेहाल कर दिया गया। इस तक के बीच मसीहा बनकर आए एक शख्स ने कुत्ते की सिफारिश की लेकिन अंजाम जो हुआ वह आपको शॉक्ड कर सकता है।
इस गाय और कुत्ते के वायरल वीडियो में अंजाम है शॉकिंग
Viral Video की बात करें तो इस बारे में बताया गया कि पहले कुत्ते ने गाय को काट लिया जिसकी झलक आप वीडियो में देख सकते हैं। वहीं गाय लवर ने कुत्ते की जमकर पिटाई की और वह बेहोश हो गया। कुत्ते की हालत देखने के बाद एक शख्स से रहा नहीं गया और वह वहां पहुंच गया कुत्ते की सिफारिश करते हुए। उसने लड़ाई भी थी लेकिन उसे नहीं पता था इसका अंजाम मुझे खुद भुगतना पड़ेगा जो वाकई आपको झकझोर कर रख देगा।
कुत्ते प्रेमी के साथ वायरल वीडियो में ये क्या हुआ
वहीं Video के साथ आगे यह भी दिखाया गया है कि कुत्ते को जब होश आता है तो वह अपने दुश्मन यानि गाय प्रेमी को नहीं बल्कि कुत्ता प्रेमी पर वार करता है। उसके पैर को काट लेता है। बेचारा अपनी जान बचाने की कोशिश करता है लेकिन कुत्ता उसके पीछे कुछ इस कदर पड़ा कि उसे काट कर ही मानता है।
Viral Video पर लोग लेने लगे मजे
वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एक ने कहा आया मजा तो एक ने कहा डॉगेश बाबू क्या हुआ। एक ने कहा एक ट्रायंगल तो एक ने कहा आ गया स्वाद कुत्ते की पैरवी करने वालों को। एक यूजर ने कहा कुत्ते किसी के सगे नहीं होते तो दूसरे यूज़र ने कहा यह वीडियो सबूत है कि कुत्ते वाकई किसी के नहीं होते। घर के क्लेश x चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।