Viral Video: इंसान के पागलपन की कोई इंतहा नहीं है। यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर सनकी लोगों के वीडियो काफी वायरल होते रहते है। एक ऐसा ही वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें एक आदमी समुंदर में व्हेल की सवारी ऐसे कर रहा है, जैसे की ये घोड़ा हो। उसे जरा भी चिंता नहीं है कि उसके साथ कुछ गलत भी हो सकता है। इस वीडियो को देखने वालों को खौंफ आ रहा है. लेकिन इस आदमी को बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है. युवक की इसे बेवकूफी कहें या अक्लमंदी लेकिन वीडियो काफी खौफनाक है.
व्हेल को आदमी ने बनाया घोड़ा
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है।
लेकिन इसे सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर काफी देखा जा रहा है।इसमें देखा जा सकता है कि, एक आदमी नाव के ऊपर से व्हेल के ऊपर बैठा हुआ है और वो फिर वहां से अचानक से मछली के ऊपर बैठ जाता है। इसके बाद ऐसे दौड़ना शुरू कर देता है जैसे कि, ये मछली घोड़ा हो.आदमी के द्वारा किया जा रहा ये कारनामा सोच में डाल देने वाला है.
Viral Video खौफ में डाल देगा
इस वीडियो को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इस पर 72000 से ज्यादा व्यूज आ चुके है। वीडियो एक्स पर काफी देखा जा रहा है. ये आदमी कोई प्रोफेशनल है या फिर कोई आम है. इसकी कोई भी जानकारी भी उपलब्ध नहीं है. लेकिन यूजर काफी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘बेवकूफी की हद पार कर दी है’. दूसरा लिखता है ‘ये मछली कब से फ्रेंडली होने लगीं’. तीसरा लिखता है, ‘ये बहुत खरतनाक है’. यूजर्स कई हैरानी भरे कमेंट कर रहे हैं.