बुधवार, दिसम्बर 3, 2025
होमViral खबरViral Video: किराया लेने आई मकान मालकिन को शख्स ने पटाया ऐसे,...

Viral Video: किराया लेने आई मकान मालकिन को शख्स ने पटाया ऐसे, देखें कैसे शातिर चाल से जाल में फंसाया

Date:

Related stories

Viral Video: हर कोई चाहता है कि लोग उसके बारे में अच्छा बोले यानी कि तारीफ करें क्योंकि इससे खुदपर कॉन्फिडेंस बना रहता है और पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। लेडीज इस मामले में ज्यादा इमोशनल होती है और उनके लिए कहा जाता है कि उनसे आप कोई भी काम करवा सकते है बस आपको उनकी तारीफ करना आना चाहिए। वायरल वीडियो में बस यही तरीका अपनाया एक किरायेदार ने जिसकी मकान मालिक उससे किराया वसूलने के लिए दरवाजे पर खड़ी होती है। किरायेदार के पास देने के लिए किराया नहीं तो उसने वायरल वीडियो में तुरंत ऐसा दिमाग लगाया कि मकान मालकिन ने किराया तो भूल गई बल्कि उल्टा 500 रुपए भी देके गई।

Viral Video में अपनी तारीफ़ सुन सब भूल गई मकान मालकिन

वायरल वीडियो में मकान मालकिन घर में घुसी युवक ने उसके बोलने से पहले रोमांटिक गाना सुनाना शुरू कर दिया जिसमें भर भर के तारीफें थी। किरायेदार ने मकान मालकिन के सामने आते ही ” कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आँखें” सॉन्ग गाना शुरू कर दिया और अधेड़ उम्र की मकान मालकिन अपने लिए इतना प्यारा सॉन्ग सुन कर ऐसी फिसली की सब कुछ भूल गई कि वो किराया लेने आई है। वायरल वीडियो में जो महिला गेट के बाहर खड़ी गुस्से में कह रही थी कि आज तो वो किराया लेके जाएगी वर्ना किरायेदार को सामान समेत घर से बाहर फेंक कर घर खाली कर लेगी, वही महिला अपनी तारीफें सुनकर ऐसा पलटी कि रील देखने वाले लोग लोटपोट हो गए।

वायरल वीडियो में युवक को उलटा पैसे दे गई महिला

साथ ही गाना खत्म होने के बाद उसने युवक से पूछा भी कि वो क्या सच में इतनी सुन्दर है तो युवक कहता है कि आंटी आपके जैसी सुंदर तो इस मोहल्ले में कोई और नहीं है। वायरल वीडियो में इतना सुनने के बाद महिला खुशी खुशी किरायेदार के हाथ में 500 रुपए रखकर कहती है बेटा ये पैसे भी रख ले तेरे काम आएंगे। ये वायरल वीडियो मोहित वाइंस नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है जो कि इसी तरह की कॉमेडी रील और वीडियो बनाने के लिए मशहूर है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories