Viral Video: कैमरे में कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं कैद हो जाती हैं। जिन पर खुली आंखों से यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। ये वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक आदमी देसी दारु पीकर बाघ पर प्यार लुटा रहा है। वो सिर्फ उसे छूता नहीं है बल्कि टाइगर को शराब पिलाने की भी कोशिश करता है। खूंखार जंगली शिकार और आदमी की इस अद्भुत केमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर देख लोगों ने सिर पकड़ लिया है। वो हैरान है कि, मौत के करीब होने के बाद भी बच कैसे गया?
देसी दारु पीते ही बाघ पर लट्टू हुआ आदमी
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Mukul Dekhane ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “4 अक्टूबर 2025 को भारत के पेंच में, सीसीटीवी कैमरे में एक अद्भुत पल कैद हुआ।
देखें वीडियो
52 साल के मज़दूर राजू पटेल ने देर रात ताश खेलने के बाद घर में बनी शराब के नशे में, एक बाघ को थपथपाया, जिसे उसने “बड़ी बिल्ली” समझ लिया था। राजू अचानक एक गली में पहुँच गया जहाँ एक बंगाल का बाघ था। जो मानसून की बाढ़ के कारण पास के पेंच टाइगर रिज़र्व से भटक गया था। राजू बेफिक्र होकर उसके पास गया और बुदबुदाया, 5-10 मिनट तक वे दोनों साथ-साथ खड़े रहे-उसने अपनी बोतल से एक घूँट भी पिलाया। इसके बाद में वन अधिकारी स्पॉटलाइट और हल्के ट्रैंक्विलाइज़र लेकर पहुँचे और थके हुए बाघ को सुबह 3 बजे तक जंगल में वापस ले गए। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचा।”
Viral Video देख यूजर्स को नहीं हो रहा यकीन
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 29 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस पर 10 लाख व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’। दूसरा लिखता है, ‘टाइगर ने राजू का कॉन्फिडेंस देख कुछ नहीं कहा।’ तीसरा लिखता है, ‘ये तो रियल लाइफ का खतरों का खिलाड़ी है।’ इस वीडियो को देख यूजर्स आदमी के इरादों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें, कुछ लोग इसे रियल बता रहे हैं तो कुछ इसे एआई से जनरेट किया हुआ कह रहे हैं।






