Viral Video: आजकल के बच्चे कितने एडवांस हो गए हैं? यह बात तो किसी से छिपी नहीं है लेकिन, कभी-कभी इन्हीं बच्चों से पंगा लेकर मां-बाप फंस भी जाते हैं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो Social Media पर छाया हुआ है. इसमें एक पिता अपने बेटे को तंग कर रहा होता है. वह उसकी बात नहीं मान रहा होता है. इसके बाद यह छोटा सा मासूम अपनी मां के सामने पिता और कामवाली के कांड का ऐसा भांडा फोड़ता है जिसकी वजह से उसके होश उड़ जाते हैं.
मां के सामने बच्चे ने खोली पिता की पोल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. यह काफी फनी वीडियो है.
Watch Video
इसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. इसमें एक बच्चा अपनी मां के पास आता है और अपने पिता की शिकायत करते हुए बोलता है कि, पापा किस नहीं दे रहे हैं. इसके बाद उसकी मां बोलती है कि जब तुम कुछ अच्छा काम करोगे तब देंगे, लेकिन तभी बच्चा बोलता है तो फिर यह कामवाली बाई को क्यों किस देते रहते हैं? जैसे ही मां को ये बात पता चलती है वैसे ही उसके होश उड़ जाते हैं और अपने पति को घूरना शुरू कर देती है. बेचारा आदमी यहां पर बच्चे की वजह से फंस जाता.ये वीडियो काफी मजेदार है, इसे देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा.
Viral Video लोगों को आ रहा पसंद
यह वायरल वीडियो इतना ज्यादा मजेदार है कि, इसे देखकर यूजर्स काफी हंस रहे हैं और फनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को mr.mrs.makkar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से हालहि में शेयर किया गया है. वीडियो पर हजारों लाइक्स के साथ फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दे रहे यूजर्स के कमेंट भी हैं. इसे देखकर आपका दिन बन जाएगा.