Viral Video: वायरल वीडियो को लेकर आज कल काफी क्रेज देखा जा रहा है और ऐसे में लोगों का फेवरेट टाइम पास बन गया है। अगर आप भी उस लिस्ट में हैं जो Viral Video को देखकर हंसते मुस्कुराते हैं तो यह आपके हंसी को रुकने नहीं देने वाली है। यहां सास के खिलाफ बहु हसीन सपने देख रही होती है लेकिन जब उसे हकीकत का अंदाजा होता है तब उसके पैरों तले जमीन खिसक जाता है। बेचारा पति और सास तो सपने सुनकर ही खौफ में आ जाते हैं लेकिन यहां मारने कूटने का प्लान बहू के लिए भारी पड़ जाता है जब उसकी नींद खुलती है।
वायरल वीडियो में सास को बहू ने कहा नागिन
वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि पति अपनी पत्नी को सुबह 7 बजे उठाने के लिए आता है। पत्नी जोर का लात चलाती है और पति बेचारा सोफे पर गिर जाता है। उस समय सांस की एंट्री होती है और अपने बेटे की हालत देख उसका दिमाग खनक जाता है। हालांकि Viral Video में सास को तगड़ा झटका तब लगता है जब बहू अपने सपने में सास के लिए पूरी प्लानिंग का पर्दाफाश कर देती है। वह कहती है देख लूंगी सबको देख लूंगी और खास करके हमारी उस नागिन सास जो है ना उसको। ऐसा सुनते ही सास और पति तो चौंक जाता है।
बहू का टूटा सपना तो देखें क्या हुआ Viral Video में
वायरल वीडियो में बहु इतने पर नहीं रुकती है और वह कहती है, “सास नहीं है वह तो हमारे पिछले जन्मों का श्राप है हमारी कुंडली पर बैठा काला नाग है। मन तो करता है की बुढ़िया को ऐसे कुटु कि सिलबट्टे पर चटनी बना दूं। जिंदगी भर एक ही बात निकले उसके मुंह से बहू तो देखी लेकिन तुमसा नहीं देखी। ऐसा सबक सिखाऊंगी ना बुढ़िया को कि जिंदगी भर तक याद रखेगी।” इतना कहते ही बहू अंगड़ाई लेने लगती है और कहती है, “तब जाकर सुकून मिलेगा मुझे।” इतना सुनते ही सास बहु पर एक गिलास पानी फेंकती है फिर वह सपने से जागती है। Viral Video के अंत में आप देखेंगे कि बहू सास के पैर छूकर नौ दो ग्यारह हो जाती है।
keshavshashivlogs इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस Comedy Viral Video को 3 मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और इसे 105 मिलियन व्यूज मिले हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।