शनिवार, अक्टूबर 18, 2025
होमViral खबरViral Video: बहू के गले पर निशान देख सास ने जताई चिंता,...

Viral Video: बहू के गले पर निशान देख सास ने जताई चिंता, देखें कैसे मच्छर का डंक ले आया बेटे की शामत

Date:

Related stories

Viral Video: सास और बहू का रिश्ता काफी अलग होता है जहां दोनों के बीच लड़ाई और नोकझोक तो आपने सुना होगा लेकिन दोनों अगर एक दूसरे की चिंता करें तो यह देखकर निश्चित तौर पर किसी का भी दिल भावुक हो जाए। एक ऐसा ही Video Viral हो रहा है जिसे कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ एंटरटेनमेंट ऑफ फन के लिए शेयर किया है। हालांकि इस वीडियो में बहू के गले पर निशान बेटे के लिए शामत बन जाती है और वीडियो का अंत आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा। यहां मच्छर की डंक बेचारे बेटे के लिए आफत बन गई। आइए देखते हैं मजेदार Viral Video।

देखिए कैसे बहू के लिए बेटे को सास ने बनाया बेटे को मच्छर

वायरल वीडियो को @hey_Ananya_ x चैनल से शेयर करते हुए लिखा गया मच्छर ने काट लिया था। Viral Video में सास अपनी बहू से कहती है कि बहू गले पर क्या हो गया बेटा। इस पर बहू जवाब देती है मम्मी मच्छर ने काट लिया और इसके बाद सास तिकड़म दिमाग लगाती है और वह मच्छर मच्छर बोलते हुए अपने बेटे को थप्पड़ लगा देती है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बेटे को तो जैसे झटका लगता है और उसे समझ में नहीं आता है लेकिन मां तो और भी शातिर निकलती है और कहती है मार दिया मैंने मच्छर। बेचारी बहू तो कुछ बोल ही नहीं पाती है सिर्फ दांत दबाकर रह जाती है।

Viral Video में सास ने किया एक तीर से दो शिकार

जिस तरह से बहू ने अपने पति को बचाने की कोशिश की लेकिन सास अपने बेटे को जोरदार तमाचा लगाती है यह एक पंथ दो काम बताने के लिए काफी है क्योंकि वह एक तीर से दो शिकार करने में कामयाब होती है। वायरल वीडियो को x चैनल से शेयर किया गया है जिसे 93000 से ज्यादा ज्यादा व्यूज मिले हैं जो इसकी पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। एक यूजर ने कहा कौन सा मच्छर तो एक में लिखा मैं इसे देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहा हूं। यह Viral Video अंत तक देखकर आपको मजा आने वाला है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories