गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमViral खबरViral Video: शब्दों के चयन की वजह से बेटे और बहू की...

Viral Video: शब्दों के चयन की वजह से बेटे और बहू की बात सुन सासू मां का ठनका माथा, देख लोग बोले- ‘मॉम डबल मीनिंग में एक्सपर्ट’

Date:

Related stories

Viral Video: Social Media को स्क्रोल करते समय इंस्टाग्राम हो या X हो या फिर यूट्यूब कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिसे देखने के बाद आपकी हंसी फूट पड़ती है। आप उसे किसी और के साथ शेयर करना चाहते हैं। एक ऐसा ही Viral Video जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और अंत तक देखकर आपको खूब मजा आने वाला है। यहां सास के बाहर जाते ही पति और पत्नी सोफे के पीछे से रिमोट निकालने की कोशिश कर रहे होते हैं। इस दौरान उनकी बातचीत सुनकर दरवाजे के पीछे से सास का माथा ठनक जाता है और वह कुछ और ही समझ लेती है।

इस Viral Video में बेटे और बहू की बात सुन हिल गई सास

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कहा गया, “सोफा भी नहीं रखा जाता इनसे।” आप देखेंगे कि सास दरवाजे के पीछे से अपनी बहू और बेटे के बातचीत को सुनती है और वह यह कहती हुई नजर आती है कि ये दोनों सुबह-सुबह ही शुरू हो गए। उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होता है कि वह अंदर सोफे को ठीक कर रहे हैं और रिमोट निकालने की कोशिश में है। काफी समय तक डबल मीनिंग समझने के बाद जब सास को बर्दाश्त नहीं होता है तब वह अंदर घुसती हैं और कहती है अरे बेशर्मो। वहीं इसके साथ ही वह देखती है कि दोनों सोफे के पीछे से कुछ निकालने की कोशिश करते हैं।

Video को देखने के बाद लोगों ने सास को कहा डबल मीनिंग एक्सपर्ट

वहीं Viral Video के अंत में आप देखेंगे कि सास बहू और बेटे की बातचीत सुनने के बाद जहां कुछ और ही सोचती है। जब उसे हकीकत पता चलता है तब उसके तोते उड़ जाते है। वह कहती है तो तुम ये कर रहे थे। इसपर बेटा कहता है हां आपको क्या लगा। ऐसे में सास कहती है कम से कम शब्दों का चयन तो ठीक कर लेते। वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजे लेने में पीछे नहीं रहे। जहां एक यूजर ने कहा मॉम डबल मीनिंग में एक्सपर्ट है तो एक ने कहा कलेशी बूढ़ी। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फनी कंटेंट पर आपत्ति जता रहे हैं।

X चैनल से शेयर किए गए Viral Video को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories