Viral Video: बीते कुछ समय से Labubu डॉल काफी ट्रेंड में है और अक्सर लोगों के हाथ में इसे देखा जा रहा है लेकिन क्या आपने इसे भगवान के तौर पर पूजते हुए देखा है। अगर नहीं तो सोशल मीडिया पर यह वीडियो आपको हंसने के लिए मजबूर कर देगा। यहां एक मां लाबूबु डॉल को लेकर कुछ इस कदर भक्ति में लीन हो गई कि उसकी पूजा करने लगी। वायरल वीडियो का अंत देखने के बाद आपको झटका लग सकता है जहां न सिर्फ पूजा कर रही है बल्कि पैर भी छुआ जा रहा है। 25 सेकंड के इस Viral Video को देखने के बाद यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Labubu डॉल को वायरल वीडियो में कहा गया चीन का भगवान
Viral Video को News24 x चैनल से शेयर किया गया है जिसने एक लड़की अपनी मां से पूछती है कि यह कौन है। लाबूबु डॉल को लेकर मां जवाब देती है, “चीन का भगवान।” इतना ही नहीं भगवान के मंदिर के पास जाकर मां Labubu डॉल को रखती है और बाकी भगवानों से मुलाकात करवाती है। हद तो तब हो जाती है जब वहां बैठा एक शख्स लाबूबु डॉल का चरण स्पर्श करता है। 25 सेकंड के वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स इस पर कमेंट करने में पीछे नहीं हैं।
इस Viral Video पर यूजर्स ने लिए खूब मजे
वायरल वीडियो लाबूबु डॉल की पूजा करना और इसके वीडियो को वायरल करना मां को भारी पड़ गया। जहां एक यूजर ने कहा गवार ऐसे ही होते हैं तो एक यूजर ने कहा वायरल होने के लिए नया भगवान ही सही। एक यूजर ने कहा 101 Labubu को दान कीजिए जो मांगो मिलेगा। एक यूजर ने कहा कितनी बेवकूफ है इसकी मां। तो एक ने लिखा वायरल होने की निंजा टेक्निक। दूसरे यूज़र ने कहा भारतीय बहुत मासूम होते हैं। एक ने कहा इंडिया में क्या भगवानों की कमी थी जो चीन से भी ले आए अंधभक्त।
Viral Video को 82000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर खूब शेयर किया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।