Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरViral Video: मां ने मासूम बच्चे से कंजूस बाप की ऐसे करवाई...

Viral Video: मां ने मासूम बच्चे से कंजूस बाप की ऐसे करवाई बेइज्जती, सुनते ही आदमी की उड़ी नींद

Date:

Related stories

Viral Video: कंजूस आदमियों से हर महिला परेशान रहती है। लेकिन समझ नहीं आता है कि, कैसे ऐसे पति से बदला लिया जाए। एक ऐसी ही औरत ने अपने कंजूस पति से निबटने के लिए अपने मासूम बच्चे का सहारा लिया। इसके बाद मासूम के साथ मिलकर कंजूस पति की ऐसी बेइज्जती करवायी कि, बेचारे आदमी की नींद ही उड़ गई। अब यही वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसे Content Creator ने Instagram Reel पर बनाकर डाला है। ये वायरल वीडियो इतना ज्यादा फनी है कि, लोग इसे देखते ही हंसने लग रहे हैं।

मां ने बच्चे के साथ मिलकर पति की करवाई घनघोर बेइज्जती

इस Viral Video को anishsainas नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 दिन पहले ही अपलोड किया गया है।

Watch Video

इस वीडियो पर 19 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपने छोटे से बच्चे से कहती है कि, बेटा सबसे ज्यादा कंजूस कौन? और फिर हल्के से बोलती है कि, पापा ..बच्चा मां की लाइन दोहराते हुए अपने पिता को ही कंजूस बोल देता है। अपने बच्चे के मुंह से ये शब्द सुनते ही आदमी की नींद गायब हो जाती है। वह चौंकते हुए उठता है और अपने बच्चे को गौर से देखने लग जाता है। उसे यकीन नहीं होता है कि, कंजूस कहकर उसी का बच्चा उसे बेइज्जत कर रहा है।

Viral Video देख यूजर बोला ‘बहुत तेज बच्चा है

इस Funny Viral Video को anishsainas नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बार-बार देखा जा रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “बहुत तेज बच्चा है”। दूसरा यूजर लिखता है कि, “पापा को मिर्च लग गई”।तीसरा यूजर लिखता है कि,” बच्चा बहुत ज्यादा समझदार है”।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories