Viral Video: कभी-कभी मां के सामने स्मार्टनेस दिखाना बच्चों को भारी पड़ जाता है. ये बात तो आपने सुनी ही होगी. लेकिन अब इस वायरल वीडियो के जरिए देख भी लीजिए. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही फनी वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक बेटी अपनी मां को बेवकूफ बना रही होती है. लेकिन तभी मां स्मार्टनेस दिखाते हुए अपनी बेटी को पीट देती है. इस वीडियो के देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं.
मां से बुद्धि लगाकर बुरी फंसी बेटी
ये वायरल वीडियो pooja_singh नाम के इंस्टाग्रााम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, मां अपनी बेटी से पूछती है किस से बात कर रही हो. इस पर वो अपनी सहेली का नाम लेती है.
देखें वीडियो
लेकिन वो ब्यॉयफ्रेंड से बात कर रही होती है. लेकिन मां काफी स्मार्ट होती है. वो अपनी बेटी की सहेली को फोन लगाकर दे देती है. वो उससे बात भी करा देती है. जिसकी वजह से बेटी की चोरी पकड़ी जाती है. इसके बाद मां उसकी चप्पल से पिटाई कर देती है. बेटी अपमी मां पर दिमाग लगाकर फंस जाती है.
Viral Video देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं
आपको बता दें, ये वायरल वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वीडिय को हालहि में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 5 लाख 64 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाए आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, मां से चालाकियां नहीं. दूसरा लिखता है, कर दी ना हरकत. तीसरा लिखता है, स्मार्ट आंटी. इस वीडियो को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






