सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरViral Video: 'शादी से पहले मम्मी…' बहु के कांड जानकर खुशखबरी बनी...

Viral Video: ‘शादी से पहले मम्मी…’ बहु के कांड जानकर खुशखबरी बनी दुखों का पहाड़, प्रेगनेंसी की खबर ने निकाले सास और पति के आंसू

Date:

Related stories

Viral Video: लड़के के शॉट्स पकड़कर झूला बंदर, देखें युवक ने फिर कैसे बचाई इज्जत?

Viral Video: कभी-कभी इंसान ऐसी स्थिति में फंस जाता...

Viral Video: सोशल मीडिया पर फनी वायरल वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो फिलहाल चर्चा में है जहां अपने सास और पति को खुशखबरी देने आई बहू ने शादी से पहले के कांड का खुलासा कर दिया। खुशखबरी दुख के मातम में बदल गया। Viral Video को देखकर यूजर्स चटकारे लेने मे पीछे नहीं नहीं है। जहां मां बनने की खुशी पति और सास के साथ शेयर करने के लिए बहू पहुंचती लेकिन वह उन्हें जिस तरह से झटका देती है यह देखकर आप भी ठहाके लगाते हुए नजर आने वाले हैं। इसके लिए आपको वीडियो को अंत तक देखने की जरूरत है।

बहू ने Viral Video में सास और पति को दिया झटका

वायरल वीडियो की बात करें तो बहू सास और पति के सामने आकर कहती है कि एक बात बताऊं आप मारोगे तो नहीं ना।इस पर सास बहू से प्यार से पूछती है तो वह कहती है, “मैं मां बनने वाली हूं।” पति चौड़ा हो जाता है वह कहता है कि “अरे बेबी यह तो खुशी की बात है मम्मी मारेगी क्यों।” इसके बाद Viral Video में बहू जो कहती है वह सुनकर पति और सास के पांव जमीन खिसक जाती है। दरअसल वह कहती है, “यही बात मैं शादी से पहले अपनी मम्मी को बोलती थी तो मम्मी बहुत मारती थी।”

Funny Viral Video को देख यूजर्स की रुक नहीं रही हंसी

इस फनी वायरल वीडियो में सास को तगड़ा झटका लगता है।बहु तो आई लव यू कह कर चली जाती है लेकिन बेटे को जोरदार झपट पड़ता है। उसकी मां कहती है, “और कर लो लव मैरिज।” वहीं वायरल वीडियो में बहू ने तगड़ा झटका दिया है। यूजर्स इसे देखकर चटकारे ले रहे हैं। एक ने कहा, “कांड हो गया।” तो एक ने कहा खतरनाक। एक यूजर ने कहा अरे दादा यह तो लंका लग गई। crazy_anji इंस्टाग्राम से Viral Video को 8500 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories