सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरViral Video: जूते में छिपे बैठे नागराज ने उगला जहर! गुस्सा देख...

Viral Video: जूते में छिपे बैठे नागराज ने उगला जहर! गुस्सा देख यूजर्स बोले ‘क्यूट मगर डेंजर’

Date:

Related stories

Viral Video: बारिश के मौसम में अकसर सांप घर में निकल आते हैं। कई बार तो वो काट भी लेते हैं। ऐसे में बहुत ज्यादा सावधानी रखनी होती है। सांप अकसर जूते या फिर ऐसी जगह छिपते हैं जहां पर उन्हें कोई देख ना सके। एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो Social Media पर वायरल हो रहा है। इसमें किंग कोबरा सांप का छोटा बच्चा जूते के अंदर बैठा हुआ है। जब वहां पर मौजूद लोगों की नजर इस पर पड़ती है तो वो जूते में देखते हैं। लेकिन तभी नागराज फन फैलाकर फुफकारना शुरु करे देते हैं। इस वायरल वीडियो में सांप का गुस्सा साफ देखा जा सकता है।

जूते में बैठे किंग कोबरा ने दिखाया गुस्सा

ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर cobra_lover_suraj नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक किंग कोबरा जूते के अंदर बैठा हुआ है और गुस्से से फन निकाल कर एक के बाद एक करके कई हमले कर रहा है। गनीमत ये रही है कि, जूता पहनने से पहले व्यक्ति ने इसे चेक कर लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ये नागराज छोटा जरुर है, लेकिन काफी खतरनाक है। ये वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया है, इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

Viral Video देख यूजर्स को आया नागराज पर प्यार

इस king Cobra Attack Video को हालहि में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 91000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ये बहुत सुंदर है लेकिन खतरनाक भी है। दूसरा लिखता है, छोटा कोबरा बड़े से काफी गुस्सैल और जहर वाला होता है। तीसरा लिखता है, छोटा हैं लेकिन असर जरूर करेगा। वहीं, कई सारे लोगों को ये जहराली सांप अच्छा तो लग रहा है लेकिन वो इसे खतरेनाक भी बता रहे हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories