Home Viral खबर Viral Video: अब शादी के लिए लड़कियों से नहीं पूछा जाएगा कि...

Viral Video: अब शादी के लिए लड़कियों से नहीं पूछा जाएगा कि वो खाना बना लेती हैं या नहीं? बच्ची ने खुलासा किया गर्ल्स का नया नखरा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह बता रही है कि, अब लड़कियों से नहीं पूछा जाएगा कि, खाना बनाना आता है या नहीं आता है. बल्कि अब सवाल बदल गया है.

0
Viral Video
Viral Video Picture credit: haritijoshi इंस्टाग्राम

Viral Video: लड़कियों के नखरों से तो लड़के अक्सर वाकिफ होते ही हैं. लेकिन, फिर भी जब वह रिश्ता देखने के लिए जाते हैं तो वह ये जानना चाहते हैं लड़की को खाना बनाना आता है या नहीं. इस बात की टेंशन लगभग हर लड़की को भी होती है. यही वजह है कि, वह खाना बनाना सिखाती भी है. लेकिन क्या हो जब लड़की का नया नखरा सामने आ जाए. Social Media पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा रहा है. जिसमें वह लड़कियों के नए नखरे के बारे में बता रही गी.

लड़कियों के बदल गए नखरे

इस Viral Video में बच्ची बोल रही है कि, अब लड़की से ससुराल वाले यह नहीं पूछेंगे कि, उसे खाना बनाना आता है या नहीं आता है.

Watch Video

बल्कि उनके नए नखरे के चलते अब सवाल बदल दिया गया है. इसे छोटी सी बच्ची ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बता रही है कि अब ससुराल वाले लड़की से यह नहीं पूछेंगे कि, खाना बनाना आता है या नहीं आता है. बल्कि वह यह पूछेंगे कि, घर का खाना आता है या नहीं आता है कहीं बाहर से तो आर्डर नहीं करती है. यह वीडियो इतना ज्यादा फनी है कि, लोगों को काफी हंसी आ रही है. वह बच्ची की काफी तारीफ कर रहे हैं.

Viral Video यूजर्स देख बन जाएगा दिन

इस वायरल वीडियो को haritijoshi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 4 दिन पहले शेयर किया गया है. इस वीडियो पर 6900 से ज्यादा लाइक और कमेंट आ चुकेे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘ये छोटी सी बच्ची अपने वर्तमान के बारे में बखूबी बता रही है’. दूसरा लिखता है, ‘दीदी ने बहुत बड़ी बात बता दी’. तीसरा लिखता है, ‘ये बिल्कुल सही है.अब यह वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और हंस रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर ने मनोरंजन के लिए बनाया है. बच्ची की एक्टिंग लोगो को खूब पसंद आ रही है.

Exit mobile version