Viral Video: आजकल समाज में जरूरत से ज्यादा खुलापन देखने को मिल रहा है। खासकर युवाओं में जो सार्वजनिक जगहों पर इतना भी ध्यान नहीं रखते है कि किस तरह का बर्ताव करना चाहिए। हाल ही में काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जहां कुछ कपल ने सारी शर्म हया त्याग कर पब्लिक प्लेस में घटिया हरकतें की। अब एक Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है जिसमें एक कपल ट्रेन के अंदर अश्लील हरकतें करता हुआ कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। ये वीडियो किस ट्रेन का है ये तो पता नहीं चल पाया है पर कपल ने जो कुछ भी किया है उसे घटियापन ही कहा जा सकता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है ऊपर की बर्थ में एक युवक ओर युवती लेते हुए है और ऐसे रोमांटिक मुद्रा में है जैसे ये रेल नहीं बल्कि इनके घर का बेडरूम हो।
Watch Viral Video

कपल के इस वायरल वीडियो को देखकर लोग हो रहे शर्मिन्दा
Viral Video में दोनों एक दूसरे को बाहों में लेकर चिपटे हुए है जिससे अन्य यात्रियों खासकर फैमिली संग यात्रा करने वाले लोगों को शर्म आने लगी। जिस शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड किया है वो कहता नजर आ रहा है कि देखिए ये लोग सरेआम पब्लिक में क्या गंदगी मचा रहे है। जाहिर सी बात है इस तरह की हरकतें देख ट्रेन में सवार महिलाओं ओर बच्चों का तो शर्म से पानी पानी होना तय है। वायरल वीडियो होते ही यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स करने शुरू कर दिए है। इस वीडियो को रूपाली गौतम नाम के X यूजर्स ने अपने हैंडल से शेयर की है। कई यूजर्स ने लिखा है,’ कभी-कभी ट्रेन में जो नज़ारे देखने को मिलते हैं, वो हैरान कर देते हैं। न तमीज़, न शर्म…ऐसे लोगों की वजह से ही यात्रा करना कई बार परेशान करने वाला बन जाता है।’
Viral Video को लेकर लोग निकालने लगे भड़ास
कई यूजर्स का कहना है कि सफर कर रहे अन्य यात्रियों को इस कपल की जमकर खबर लेनी चाहिए थी और उन्हें थोड़ा नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाना था। देखा गया है कि जो कपल पब्लिक में इस तरह की कड़कते करते है वो विरोध करने पर उल्टा बहसबाजी पर उतारू हो जाते है। वहीं कुछ यूजर्स ने इस गंभीर विषय को मजाक बनाते हुए लिखा , भारतीय रेल सबकी अपनी संपत्ति है , तो फिर लोगों की बेशर्मी देखने में क्या आपत्ति है । मजाक अपनी जगह है पर इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को सोचना चाहिए कि वो अन्य परिवारों के सामने कितने घटिया लग रहे होंगे।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।