Viral Video: ऑफिस में जब किसी विदेशी मेहमान की विजिट होती है तो , कंपनी का हमेशा उद्देश्य होता है कि, वो अपने दफ्तर की अच्छी चीजों को दिखाएं और भव्य स्वागत करे। लेकिन लगता है इस ऑफिस का कल्चर थोड़ा सा अलग है, तभी तो वो बॉलीवुड और साउथ गानों पर डांस करते हुए अपने विदेशी क्लाइंट का स्वागत कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स को गुस्सा आ रहा है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, अच्छा हुआ मैं बेरोजगार हूं। वहीं, कुछ लोग इसे छपरियों का ऑफिस बोल रहे हैं।
विदेशी क्लाइंट के स्वागत में झूमकर नाचा ऑफिस
ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है।
Watch Video
लेकिन इसे thetatvaindia नाम के इंस्टाग्राम काउंट पर अपलोड किया गया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही विदेशी मेहमान की एंट्री दफ्तर में होती है वो तेलगू सॉन्ग ‘किली-किली’ के साथ बॉलीवुड हिट ‘सॉन्ग मैं तेरा ब्यॉयफ्रेंड तू मेरी गर्लफ्रेंड’ गाने पर डांस करने लगे हैं। इस दौरान विदेशी क्लाइंट भी खुश हो जाता है। दफ्तर का माहौल काफी चिल लग रहा है। लेकिन लगता है कि, सोशल मीडिया यूजर्स को ये पसंद नहीं आ रहा है।
Viral Video देख यूजर्स को क्यों आ रहा गुस्सा?
इस वीडियो पर लाखों लाइक्स , कमेंट और शेयर हैं। ये आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स को गुस्सा आ रहा है। एक लिखता है, ‘अच्छा है मैं बेरोजगार हूं’। दूसरा यूजर लिखता है, ‘मुझे लग रहा है कि, भारतीय आज भी गोरो के गुलाम हैं।’ ‘तीसरा लिखता है, ‘इसीलिए जॉब नहीं करना चाहिए नचनिया बना देते हैं बॉस लोग।’ वहीं, कुछ लोग इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बता रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।