Viral Video: कभी-कभी Prank करना इतनी भारी पड़ जाता है कि, लेने के देने पड़ जाते हैं. आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. इस वीडियो में एक खुराफाती बच्चा अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही पिता के साथ प्रैंक करता है, लेकिन ये उल्टा पड़ जाता है. इसके बाद जो होता है उसे देख लोगों को हंसी आ जाती है. ये एक Instagram Reel है , जिसे Content Creator के द्वारा बनाया गया है. ये एक Funny Video है. जिसे यूजर्स के द्वारा काफी देखा जा रहा है.
क्या हुआ जब बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता के साथ किया प्रैंक?
इस वायरल वीडियो को bohra_vihaan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. Viral Video में एक बेटा अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही पिता के साथ प्रैंक करता है.
Watch Video
बेटा अपनी मां से कहता है कि, मैं पापा से जाकर कहता हूं कि, मम्मी घर छोड़र भाग गई इसके बाद पापा का रिएक्शन देखते हैं. बेटे के साथ मां भी मिल जाती है. बेटा जैसे ही अपनी मां के भागने की खबर बाप देता है वैसे ही उसका पिता खुशी से नाच उठता और और कूद-कूदकर डांस करने लग जाता है. ये देखकर मां और बेटा दोनों दंग रह जाते हैं. इसके बाद महिला अपने पति को पीटने के लिए झाड़ू लेकर आ जाती है . ये देखते ही आदमी सन्न रह जाता है.
Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे
इस वायरल वीडियो को bohra_vihaan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 सितंबर को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर अभी तक 4 लाख 88 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, “अंकल जी की खुशी को ग्रहण लग गयी”. दूसरा यूजर लिखता है कि, “अब पापा घर छोड़कर भाग गए”. वहीं, तीसरा यूजर लिखता है कि, “अंकल… मेरे साथ धोखा हुआ है”.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।