Viral Video: Naag Panchami का त्योहार 29 जुलाई को मनाया जा रहा है और इस दिन नाग देवता को खुश करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके से पूजा करते हैं। नागिन को खुश करने के लिए यहां एक पति जिस तरह का पैतरा अपनाता है वह उसकी पत्नी को झटका देता है। सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर ने इस वीडियो को लाजवाब बनाते हुए शेयर करते हुए दिखा जिसे सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है लेकिन यह Viral Video देखकर आपके ठहाके नहीं रुकने वाले हैं। नाग पंचमी के मौके पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।
दूध पिलाने के लिए वायरल वीडियो में पत्नी पर पति ने लुटाए 2000
Viral Video में पत्नी आराम से बैठकर मोबाइल चला रही होती है तभी पति आता है और कहता है निशा यह लो दूर जल्दी से पी लो। वह जबरदस्ती अपनी बीवी को दूध पिलाने की कोशिश करता है। इस पर बीवी चिल्लाती है, “पता है ना कि मुझे दूध नहीं पसंद है फिर जबरदस्ती क्यों कर रहे हो। सर दर्द हो रहा है मेरा ऐसे ही।” वायरल वीडियो में झट से पति 2000 रुपये अपनी बीवी को देता है और कहता है यह लो जल्दी से दूध खत्म करो। पत्नी को झटका लगता है कि दूध पीने के लिए 2000 रुपये दिए जा रहे हैं।
Viral Video में पत्नी को पति ने दिया नागिन वाला झटका
इस वायरल वीडियो में पत्नी यह कहते हुए पैसे लेती है कि मैं वापस नहीं दूंगी ऐसे में दूध की घूंट लेते ही पत्नी का दिमाग काम करता है वह कहती है वैसे एक बात बताओ आपको मेरी इतनी टेंशन क्यों हो रही है कि दूध पीने के 2000 को दे रहे हो। इस पर पति जो जवाब देता है वह शॉकिंग होता है। वह कहता है, “मेरे को कोई टेंशन नहीं है पंडित जी ने बोला है Naag Panchami आ रही है नागिन को दूध पिलाओ। आपके बिगड़े काम बन जाएंगे इसलिए पिला रहा हूं। तेरे से बड़ी नागिन कौन है भाई।” इतना सुनते ही पत्नी बेचारी को झटका लगता है।
manishavikram05 इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस Viral Video को 1300 से ज्यादा लाइक अब तक मिल चुके हैं तो वहीं वीडियो को 22000 व्यूज मिले हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।