Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरViral Video: 'पंचायत का फोन आया…' क्यों ये सुनते ही मम्मी ने...

Viral Video: ‘पंचायत का फोन आया…’ क्यों ये सुनते ही मम्मी ने की बेटी की कुटाई, देख यूजर्स ने ली चुटकी- ‘पड़ गई न ठंड’

Date:

Related stories

Viral Video: क्या आप भी कभी अपनी मां और मौसी के बीच बातचीत को पंचायत कहते हैं। निश्चित तौर पर कोई अपनी मां के सामने मौसी का जिक्र करते हुए पंचायत बोल दे तो सामने वाले बच्चे की हालत क्या होगी इस बात का शायद आप अंदाजा है लगा सकते हैं। वायरल हो रहे Maa Beti Viral Video में एक लड़की की इतनी हिम्मत हुई थी वह अपनी मां के सामने मौसी का मजाक उड़ाते हुए पंचायत का जिक्र करती है। बदले में उसकी मां जो करती है उसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट होने वाले हैं। यह वायरल वीडियो वाकई मजेदार है जिसे सिर्फ कंटेंट क्रिएटर ने फन के लिए बनाया है।

Viral Video में मौसी का भयंकर मजाक उड़ाती दिखीं बेटी

वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें मां ठंड में आग जलाकर बैठी हुई है तभी बेटी जाकर रहती है मम्मी फोन आया। मां पूछती है किसका। बेटी कहती है पंचायत का। बेटी की बात सुनकर मां शॉक्ड रह जाती है और कहती है, “पंचायत का।” इस पर बेटी कहती है, ‘अरे मौसी का।’ इतना सुनते ही मां अपनी बेटी को मुक्का मारने लगती है। मां बेटी वायरल वीडियो में मौसी का भयंकर मजाक उड़ाना वह भी मां के सामने बेटी के लिए भारी पड़ गया। जिस तरह से मां ने सबक सिखाया वह वाकई काफी मजेदार है।

Maa Beti Viral Video को देख यूजर्स ले रहे चटकारे

nitayadav121 Instagram चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 1 लाख लाइक्स मिले हैं तो 6 जनवरी को जारी इस वीडियो को 6 मिलियन लोगों ने देखा है। हालांकि यह वीडियो वाकई मजेदार है और इसे देखने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या लपेटा है आंटी ने।” तो एक यूजर ने कहा मौसी पंचायत। एक यूजर ने कहा पड़ गई ना ठंडक तो एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा सही तो बोली बेचारी।

Viral Video में लड़की का पंचायत जिक्र अपनी मौसी के लिए है। Maa Beti Viral Video मजेदार है जो आपको हंसते-हंसते बेहाल कर देने के लिए काफी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories