गुरूवार, दिसम्बर 18, 2025
होमViral खबरViral Video: 'पापा..पापा' आतंकियों से टकराते हुए शहीद हुए अमजद अली की...

Viral Video: ‘पापा..पापा’ आतंकियों से टकराते हुए शहीद हुए अमजद अली की बच्ची का वीडियो कलेजा चीर रहा, जनाजे पर लेटे पिता को जगाती दिखी

Date:

Related stories

Viral Video: सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों और भारतीय आर्मी के बीच जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के कमांडो अमजद अली खान शहीद हो गए थे। शहीद के जनाजे को जब उनके पुंछ जिले में मौजूद घर पर लाया गया तो पूरा परिवार टूट गया। इस दौरान उनकी छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो गया। वो जनाजे पर लेटे शहीद पिता को पापा-पापा करते हुए जगा रही है। मासूम को जरा भी अंदाजा नहीं है कि, अब उसके पिता कभी नहीं उठेंगे। मासूम बच्ची का ये कलेजा चीरने वाला वायरल वीडियो इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

शहीद अमजद अली को मासूम बच्ची जगाते दिखी

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए अमजद अली की नन्हीं बिटिया का वीडियो सोशल मीडिया पर zeenews ने पोस्ट किया है।

देखें वीडियो

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “‘पापा…पापा…पापा’, शहीद जवान को उठाती मासूम बेटी का वीडियो देख पूरा देश भावुक उधमपुर मुठभेड़ में शहीद हुए अमजद अली खान के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शहीद की मासूम बेटी अपने पिता को पुकार रही है।” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, मासमू बच्ची पिता को जगा रही है। बच्ची के मुंह से निकता पापा..पापा शब्द सीधे कलेजे को चीर रहे हैं।

Viral Video कर रहा भावुक

जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे सम्मान के साथ शहीद अमजद खान को श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम संस्कार कर दिया है। लेकिन उनकी शहादत को पूरा देश देख रहा है। इस दौरान उनकी बेटी का वीडियो जो भी देख रहा है वो भावुक हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देख एक यूजर लिखता है, “यह मंजर बहुत भयानक होता है भाई जिसने यह दुख दर्द झेला उसे वही समझ सकता है इस दर्द को यह दर्द क्या होता है।” दूसरा लिखता है, “उन वीरों को नमन, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आप हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories