Home Viral खबर Viral Video: पिल्ले के हाथ-पैर और मुंह को टेप से बांधकर पन्नी...

Viral Video: पिल्ले के हाथ-पैर और मुंह को टेप से बांधकर पन्नी में बांधकर मरने के लिए छोड़ा, इंसानों की क्रूरता देख आ जाएगी शर्म

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेजुबान पिल्ले का वीडियो वायरल हो रहा है। उसके हाथ और पैरों पर ब्लैक टेप बांधा हुआ है। इसके साथ ही पन्नी में बांधकर मरने के लिए छोड़ा गया है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Restoring Your Faith in Humanity x

Viral Video: इंसानों की क्रूरता का ना तो कोई अंत है और ना ही कोई सीमा है। सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं। जिन्हें देखने के बाद शर्म से सिर झुक जाता है। एक ऐसा ही वायरल वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैला हुआ है। इसमें एक बेजुबान पिल्ले के हाथ-पैर और मुंह को ब्लैक टेप से बांधा गया है। इसके साथ ही सड़क पर पन्नी में लटकाया हुआ है। इस दौरान वो बेबस होकर अपनी मौत का इंतजार कर रहा है। लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से मासूम की जान बच जाती है।

पिल्ले के साथ दरिंदगी

पिल्ले के साथ हुई दरिंदगी का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी आधिकारिक रुप से मौजूद तो नहीं है। लेकिन इसे इसी साल जून के महीने से ही सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी देखा जा रहा है।

देखें वीडियो

इस वीडियो को Restoring Your Faith in Humanity नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक छोटे से पिल्ले के मुंह और हाथ-पैरों पर ब्लैक कलर का टेप पर बांधा हुआ है। इसके साथ ही उसे मरने के लिए पन्नी में लटकाया हुआ है। पिल्ले की हालत बेहद खराब है। लेकिन तभी एक लड़की की नजर इस बेजुबान पर पड़ती है। वो जल्दी से पन्नी से पिल्ले को निकालकर उसके हाथ-पैरों को से टेप से हटा देती है। इसके बाद वो इस पिल्ले की जान बचाती हुई दिख रही है। लड़की ने पिल्ले की जान बचा ली है।

Viral Video पर यूजर्स ने उठाए सवाल

इस वायरल वीडियो पर जब यूजर्स की नजर पड़ी तो वो दंग रह गए उन्हें गुस्से के साथ अफसोस हो रहा है। इस वीडियो को एक्स पर 9 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 27 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये महिला तो एक फरिश्ते की तरह उतरी है।’ दूसरा लिखता है, ‘इन सब चीजों को रिकॉर्ड करने का समय कैसे मिल गया।’ तीसरा लिखता है, ‘लोगों के साथ ये क्या होता जा रहा है। ‘

Exit mobile version