Viral Video: इंसान हो या फिर जानवर हो प्यार की भावना ईश्वर ने सभी में डाली है। यही वजह है जब किसी का साथी अलग होता है तो आंसू और दर्द अपने आप ही बाहर निकलना शुरु हो जाते हैं। Social Media पर एक ऐसा ही वीडियो काफी देखा जा रहा है, इसमें एक हंस का जोड़ा अलग हो गया है। साथी के मरने से दूसरा हंस गम में टूट चुका है। वो दम तोड़ चुके अपने पार्टनर को बार-बार जगाने की कोशिश कर रहा है। ये पल काफी भावुक कर देने वाला है। यही वजह है कि, यूजर्स को आंसू निकलने लगे हैं।
साथी के मरने पर हंस को लगा गम
हंसों को लेकर कहा जाता है कि, अगर इनके साथी की मौत हो जाए तो वो शोक में मर जाते हैं। हंस अपने पार्टनर के प्रति काफी वफादार माना जाता है।
Watch Video
इस सच्ची मोहब्बत को दिखाता एक Viral Video सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है। इसमें हंस अपने मरे हुए साथी को बार-बार उठा रहा है। उसे यकीन नहीं हो रहा है कि, वो अब इस दुनिया में नहीं रहा है। बेजुबान जानवर का प्योर लव इस दौरान साफ देखा जा सकता है। पार्टनर के जाने से वो गम में टूट चुका है।
Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक
ये भावुक कर देने वाला वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Susanta Nanda IFS (Retd) नाम के एक्स हैंडल से 6 अगस्त को अपलोड किया गया था। इस पर 37000 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘पार्टनर को खो देना दिल को तोड़ देता है।’ दूसरा लिखता है, ‘इंसान इस दर्द को अनुभव कर सकते हैं।’ तीसरा लिखता है, ‘प्यार हर जिंदा चीज में होता है।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।