Viral Video: प्रयागराज की धरती पर चल रहे Maha Kumbh 2025 में पुष्पा की एंट्री हो गई है। दुनियाभर में Pushpa 2: The Rule कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली मूवी का क्रेज फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। वह मूवी के लीड कैरेक्टर पुष्पा यानी की Allu Arjun को काफी कॉपी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक फैंन फुल पुष्पा के अंदाज में प्रयागराज पहुंचा और पुलिसवालों के सामने फिल्म के डायलॉग्स बोलकर उनका मनोरंजन किया। इस वीडियो को देख कुछ लोग इस युवक को ट्रोल कर रहे हैं।
क्या हुआ जब Maha Kumbh में पहुंचा Pushpa?
महाकुंभ में पहुंचे इस शख्स के वायरल वीडियो को भारत समाचार | Bharat Samachar नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “प्रयागराज: महाकुम्भ स्नान करने के लिए महाराष्ट्र से आए अल्लू अर्जुन के एक फैन ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान फैन ने पुष्पा फिल्म की एक्टिंग करते हुए कई डायलॉग भी सुनाए, जो वहां मौजूद श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बने। उनकी जोश और फिल्मी अंदाज ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।” इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, युवक ने पुष्पा की तरह ही कपड़े पहने हुए हैं , उसी की तरह चल रहा और मूवी के सुपरहिट डॉयलॉग्स भी बोल रहा है। आस-पास मौजूद पुलिसकर्मी काफी हंस रहे हैं। पुलिसवालों के सामने बेबाक होकर डॉयलॉग्स सुनाते इस शख्स ने सबका दिल जीत लिया।
Viral Video पर यूजर्स का रिएक्शन
इस वायरल वीडियो को X पर 5 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया है। इस पर थोड़ी ही देर में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘Pushpa From Meesho’। दूसरा लिखता है कि, ‘ये तो असली वाले से भी अच्छी एक्टिंग कर रहा है’। तीसरा लिखता है कि, ‘पुष्पा तो ब्रांड का ठप्पा फिल्म में दिख रहा था, कलाकार के सामने लेकिन इधर पुष्पा का फैन अपने ब्रांड का ठप्पा सरे आम “असली पुलिसवालों” के सामने दिख रहा है।’ इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।