Viral Video: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है। जिसमें एक बच्ची गाड़ी साफ करने के 2300 रुपए मांग रही है। ये वीडियो ब्रिटेन का बताया जा रहा है। इसके साथ ही लड़की भारतीय छात्रा बताई जा रही है। वीडियो में वो कार वाले से जबरन पैसे मांग रही है और बोल रही है कि, उसने गाड़ी साफ की है, इसलिए जब तक 20 पाउंड यानी की 2300 नहीं मिल जाते हैं। वो उसे जाने नहीं देगी। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग भारतीय बच्चों की विदेश में स्थिति पर तरस खा रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग इसे स्किप्टेड बता रहे हैं।
ब्रिटेन में कार साफ करती दिखी भारतीय छात्रा
इस Viral Video तो timesnow ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “ब्रिटेन के बर्मिंघम में एक लड़ती जिसकी पहचान ऑनलाइन एक भारतीय छात्रा के रूप में हुई है, वीडियो में वो कार मालिक से कार की खिड़की पोंछने के बाद पैसे मांगती हुई दिखाई दी।
Watch Video
वायरल क्लिप में, वह सफाई के लिए करीब 2,300 रुपये की ज़िद करती है, जबकि कार में बैठा आदमी पैसे देने से साफ इनकार कर देता है। बहस जल्द ही गरमा जाती है जब छात्रा उसका रास्ता रोकने की धमकी देती है। इस वीडियो पर कुछ यूजर्स सवाल उठा रहे हैं।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की कार का शीशा साफ करने के लिए बार-बार पैसे मांग रही है। वहीं,चालक साफ मना कर रहा है।
Viral Video को यूजर्स बता रहे ‘स्क्रिप्टेड’
भारतीय छात्रा के इस वायरल वीडियो को 29 अगस्त को अपलोड किया गया है। इस पर कई सौ व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।एक यूजर लिखता है, ” यह एक कंटेंट क्रिएटर द्वारा लिखा गया वीडियो है। इसे खबर के तौर पर शेयर करने से न सिर्फ़ आपकी विश्वसनीयता धूमिल होती है, बल्कि आपकी टीम की गैरज़िम्मेदारी और कमज़ोर फ़ैसले की पोल भी खुलती है। यही वजह है कि भारत के मानकों पर सवाल उठते हैं।” दूसरा लिखता है, “ये बहुत ही शर्मनाक है।” वहीं, तमाम सारे लोग इसे फेक और स्किप्टेड बता रहे हैं। हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।