Viral Video: पति और पत्नी की लड़ाई हो या फिर प्यार हो दोनों को ही काफी पसंद किया जाता है। यही वजह है कि, कंटेन्ट क्रिएटर्स इस पर जमकर वीडियोज बनाते हैं और यूजर्स को हंसाते हैं। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद भी आपको कुछ ऐसा ही लगने वाला है। इसमें एक पति पड़ोसन की कमर दबाने का प्लान सेट करके आता है। लेकिन उसकी मासूम बीवी उसके अरमानों पर पानी फेर देती है। इस वीडियो को देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
पति के हाथ से पत्नी ने छीना अवसर
इस Funny Viral Video में पति और पत्नी को दिखाया गया है। महिला अपने पति के पास आती है और बोलती है कि, आपने गुप्ता जी की पत्नी की कमर दबाने को कहा है।
Watch Video
ये सुनते ही पति खौफ में आ जाता है और बोलता है कि, मैं कमर दबाने के लिए नहीं बोल रहा था दवा देने को बोला था। आदमी अपने ही शब्दों को घुमा देता है। इस पर उसकी बीवा बोलती है कोई बात नहीं मैंने सोचा आपको कमर दबाने के लिए भेज दूं। लेकिन अब मैं ये दवा खुद ही देकर आ जाउंगी। अच्छे खासे मौके को हाथ से जाता देख बेचारा पति अपना सिर पीटने लगता है और ये वीडियो वायरल हो जाता है।
Viral Video देख यूजर्स हुए लोट-पोट
ये वायरल वीडियो vihaannjasleencomedy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस पर 16000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘आपदा में अवसर था वो भी अपने आप ही खो दिया।’ दूसरा लिखता है, ‘एक दम से जज्बात बदल दिए, एक दम से वक्त बदल दिया’। वहीं, कई सारे लोग फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो के देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं।