Viral Video: आवारा कुत्तों का आतंक देश में एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है और इनके द्वारा लोगों को काटने के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है। बच्चों और बुजुर्गों को इनसे सबसे ज्यादा खतरा रहता है और साथ की काटने के अलावा ये कई बार आम लोगों का काफी नुकसान भी कर देते है। राह चलते आपने कुत्तों की वजह से होने वाले सड़क हादसे भी काफी देखे होंगे। हाल ही में एक Video वायरल हो रहा है जिसमें एक आवारा कुत्ते ने स्कूटी सवार से बदला तक ले लिया। आमतौर पर कुत्ते दोपहिया वाहनों के पीछे दौड़ लगाते देखे जाते है और अक्सर लोग इनसे बचने के लिए वाहन भगाते है और संतुलन खोने की वजह से हादसा हो जाता है।
Viral Video में आवारा कुत्ते ने पंगा लेने पर गैंग बनाकर ले लिया बदला
यहां वायरल वीडियो में देखा जा सकता है एक स्कूटी सवार ने रोड चलते आवारा कुत्ते को फटकार लगा दी। इसके बाद युवक तो स्कूटी लेकर चला जाता है पर कुत्ते ने उसकी पहचान कर ली और फिर अपने गैंग को ले जाकर कुत्ते ने कांड कर दिया। आवारा डॉगी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के घर के बाहर खड़ी स्कूटी की पहचान की और पूरे गैंग ने मिलने स्कूटी की सीट को चीथड़े चीथड़े कर दिया। Dog Viral Video में देखा जा सकता है कि स्कूटी पर कई सारे कुत्तों ने मिलकर हमला कर दिया और शख्स का अच्छा खासा नुकसान कर दिया।
वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स लेने लगे खूब मजे
इस डॉग वायरल वीडियो को @gharkekalesh नाम के X हैंडल द्वारा शेयर किया गया है और वीडियो को शेयर करते हुए मीम अंदाज में दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है डॉगेश गैंग और युवक के बीच हुआ क्लेश। हालांकि ये Viral Video कितना सही है ये तो सत्यापित नहीं हो पाया है पर स्कूटी और डॉगी वीडियो दोनों के पार्ट्स में एक ही लग रहे है। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और यूजर्स ने भी मजे लेते हुए खूब कमेंट किए है। एक यूजर्स ने हैरानी जताते हुए लिखा अब कुत्ते बदला भी लेने लग गए है। वहीं कुछ ने लिखा डोग़ेश भाई से पंगा नहीं लेना।
हालांकि ये Viral Video मजाकिया अंदाज में जरूर शेयर किया है पर कुत्तों का द्वारा किसी का यूं नुकसान करना शॉकिंग है।