Home Viral खबर Viral Video: जान हथेली पर रखकर लड़के ने ट्रेन के आगे लगाई...

Viral Video: जान हथेली पर रखकर लड़के ने ट्रेन के आगे लगाई लंबी छलांग, देख यूजर बोला ‘इसे पाकिस्तान भेजो’

Viral Video: सोशल मीडिया पर ट्रेन के आगे कूदते एक लड़के का हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है। लड़के का सनकपन लोगों को हैरान कर रहा है।

0
Viral Video
Picture Credit: Abhimanyu Singh Journalist x Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक स्टंटबाज लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है। Instagram Reel बनाने के लिए वह अपनी जान को जोखिम में डाल रहा है। हैरानी की बात ये है कि, वो जिस तरह से ट्रेन के आगे लंबी छलांग लगा रहा है उसे देखने वाले दंग हैं। इस स्टंटबाज लड़के की सनकपन को देख एक यूजर ने तो इसे पाकिस्तान भेजने की ही मांग कर डाली है। इस वायरल वीडियो ने रीलबाज लोगों के पागलपन पर सोचने पर मजबूर कर दिया है।

ट्रेन के आगे कूदता लड़के का वीडियो वायरल

इस रीलजीवी लड़के के Viral Video को Abhimanyu Singh Journalist नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “आज बच गया है कल फिर आएगा, जब तक मर नहीं जाएगा।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का बहुत ही रफ्तार से दौड़ता हुआ आ रहा है और सामने आ रही रेल के सामने कूद जाता है। हैरानी की बात ये है कि,वह बच जाता है। अब इसे लड़के का ओवर कॉन्फिडेंस कहें या फिर कुछ और लेकिन चंद सेकंड की देरी इसकी जान ले सकती थी। आपको बता दें, इस स्टंट को रिकॉर्ड करने के लिए उसने बकायदा कैमरामैन को बुलाया है।

Viral Video देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

इस सनकी लड़के के वायरल वीडियो को एक्स पर 29 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस पर 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “ये प्रॉपर ट्रेंड होते हैं, हालांकि कभी एक छोटी सी मिस्टेक मौत का कारण बन जाती है। इस तरह के उन्माद से बचना चाहिए।” दूसरा लिखता है, “इनको पाकिस्तान भेजना चाहिए ताकि वहां से रील बना रियल स्टोरी दिखा सकें।” तीसरा लिखता है, ” ये रील बाजी का कीड़ा इसको ले जाएगा।”

Exit mobile version