सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरViral Video: डरपोक मां! भैंस के सामने ही बच्चे को कोमोडो ड्रैगन...

Viral Video: डरपोक मां! भैंस के सामने ही बच्चे को कोमोडो ड्रैगन ने बनाया शिकार, देखें कैसे खामोशी से शिकारी को निहारती रही मां?

Date:

Related stories

Viral Video: बच्चों को बचाने के लिए बड़ी से बड़ी आफत में भिड़ने वाली आपने आज से पहले इंसानी और जानवरों की मां को देखा होगा। लेकिन यकीन मानिए ये वायरल वीडियो काफी अलग है। क्योंकि इस वीडियो में एक मां अपने बच्चे को बहुत ही खामोशी से मौत के मुंह में जाता हुआ देख रही है। जिस तरह से भैंसों के सामने उनके बच्चे को कोमोडो ड्रैगन शिकार बना रहे है, उसे देखकर यूजर ने इन्हें खराब पेरेंट कहना शुरु कर दिया है। आमतौर पर जंगली भैंस अपने बच्चे के लिए शेर से भी भिड़ जाती है, यहां पर इस पशु ने ऐसा क्यों किया? फिलहाल इसका कोई जवाब नहीं है।

बच्चे को मार रहे कोमोडो ड्रैगन के सामाने खामोश हुई भैंस

Komodo Dragon के सामने बेबस हुई इस भैंस के Viral Video को Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कोमोडो ड्रैगन भैंस के बच्चे को अपने नुकीलों दांतों से खींच रहा है। इस दौरान बच्चा काफी चिल्ला रहा है वहीं, दो भैंस सामने की तरफ खड़ी हुई हैं और बेबस होकर अपने बच्चे को मारने आए शिकार को निहार रही हैं। ये दोनों भैंसे इस बच्चे को बचा सकती थी। लेकिन वह बिल्कुल भी हमलावर नहीं हुई बल्कि बच्चे को अपनी ही आंखों के सामने मौत की तरफ बढ़ता हुआ देखती रहीं। वीडियो के अंत में क्या हुआ इसकी क्लिप नहीं है, इसलिए ये कहना मुश्किल है कि, भैंस का बच्चा बच भी पाया या फिर नहीं।

Viral Video देख यूजर्स ने भैंस मां पर उठाए सवाल

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल पर 14 मार्च को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 85000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है ‘कोमोडो परफेक्ट किलिंग मशीन हैं’। दूसरा लिखता है, ‘बहुत खराब माता-पिता हैं’। तीसरा लिखता है ‘इस बच्चे की मदद करनी चहिए थीं’।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories