Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मां और बेटे और उनकी पड़ोसन का वीडियो वायरल हो रहा है । इसमें पड़ोसन अपनी सक्सेस स्टोरी आकर महिला और उसके बेटे को बता रही है। हर बार महिला को वो मिठाई खिला रही है । जिसकी वजह से महिला को गुस्सा आ रहा है कि पड़ोस की लड़की तो इतना अच्छा कर रही है ,लेकिन मेरा बेटा घर में पड़ा रहता है। बेटा कुछ नहीं करता इसलिए वो उसे जमकर पीट रही है। इतना ही नहीं लड़की के सामने काफी ज्यादा उसे जलील भी कर रही है। लड़की के सामने कई बार बेइज्जत होने के बाद लड़के का मनोबल पूरी तरीके से टूट चुका है। लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि जो महिला कल तक अपने बेटे को कोस कर रही थी ।पीट रही थी ।वह कुछ ऐसा कर जाता है जिसकी वजह से उसे पछतावा होता है।
पड़ोसन के सामने लड़के को बेइज्जत करना मां को पड़ा भारी
इस वायरल वीडियो को patipatnivinesofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है ।वीडियो में देखा जा सकता है कि ,एक लड़की अपनी आंटी के पास आती है और बताती है कि उसने पढ़ाई में बहुत अच्छे नंबर पाए हैं।दूसरी बार आती है तो नौकरी के बारे में बाताती है । हर बार वो महिला को मिठाई खिला रही है।
देखें वीडियो
जब वह तीसरी बार आती है तो उसके हाथ में लेटर होता है ।लेकिन महिला समझ जाती है कि इस बार भी यह मिठाई लेकर आई है ,पक्का इसकी जिंदगी में कुछ ना कुछ अच्छा हुआ होगा ।वह कुछ सुनने से पहले ही अपने बेटे को पीटना शुरू कर देती है। बेचारा बेटा पीटने के बाद चुपचाप बैठा रहता है। जिसके बाद लड़की बताती है कि ,आपके बेटे का जॉइनिंग लेटर आया है। अब तक जिस बेटे को मां नकारा समझ रही थी वह बेटा तो काफी अच्छा निकला।
Viral Video देख यूजर्स हंस रहे
इस वीडियो को हालहि में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इस पर कई सारे लाइक और कमेंट के साथ शेयर हो चुके हैं। एक यूजर लिखता है, बेचारे को पहले तो पिटवा दिया अब जॉइनिंग लेटर दे रही है। वहीं कई सारे लोग इसे देखकर हंस रहे हैं और फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे है। उन्हें कॉन्टेंट क्रिएटर के द्वारा बनाया गया वीडियो बहुत अच्छा लग था है।