Viral Video: मां बाप ना जाने कितना दुख दर्द सहने के बाद एक बच्चे को बड़ा करते हैं ताकि उनके बुढ़ापे का सहारा बन सके। यह सच है कि मां-बाप का अद्भुत होता है लेकिन कभी काम बच्चे बड़े होने के बाद उस प्यार को भूल जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ इस वायरल वीडियो में जिसने लोगों को झकझोर दिया है। Viral Video में Raksha Bandhan के मौके पर एक बहन अपने भाई के लिए राखी लेकर वृद्ध आश्रम पहुंचती है और अपनी बहन को देखने के बाद भाई के आंसुओं का सैलाब रुक नहीं पाता है। इमोशनल वायरल वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
इमोशनल राखी Viral Video देख नहीं रुकेंगे आंसू
इस इमोशनल वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक बहन अपने भाई से मिलने के लिए वृद्ध आश्रम पहुंचती है और दोनों के बीच आंसुओं का सैलाब निकलता है। 3 मिनट 16 सेकंड के इस Viral Video को शेयर करते हुए @Anwarali_0A x चैनल से कैपश्न में लिखा गया, “जब बहन राखी लेकर वृद्ध आश्रम पहुंची। भाई बहन दोनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। दिल का दर्द आंसू का सैलाब बनकर बह निकला। ऐसी औलाद से औलाद ना रहना बेहतर है।” वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे भाई बहन रोते हैं और फिर राखी मनाते हैं।
लोगों ने वायरल वीडियो को देख दी तीखी प्रतिक्रिया
Viral Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसे देखने के बाद यूजर्स काफी इमोशनल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि बेटे को वैसे समय में माता-पिता का साथ देना चाहिए जब उन्हें जरूरत होती है। एक यूजर ने कहा मार्मिक दृश्य तो एक ने कहा कर्मों की सजा इसी जन्म में मिलेगी। एक ने लिखा नालायक औलाद यह क्यों भूल जाते हैं कि वह मुझे भी बुजुर्ग होंगे तो एक यूजर ने कहा दुखद दिल को झकझोर देने वाला।
इस Raksha Bandhan वायरल वीडियो को 77000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग इस पर टिप्पणी देने में पीछे नहीं हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।