Viral Video: पति-पत्नी की लड़ाई झगड़ा हो या फिर प्यार हो सभी को काफी पसंद आता है.यही वजह है कि, कंटेंट क्रिएटर इस रिश्ते पर जमकर वीडियो बनाते हैं. एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आदमी अपनी बीवी से इस कदर परेशान हो जाता है कि, उसे भूत-चुड़ैल वाले खानदान का कहना लग जाता है. इस दौरान बेटे की हरकत पर सासू मां ऐसा रिएक्शन देती है कि, वायरल हो जाती है.
पति ने बीवी को क्यों कहा चुड़ैल?
इस Viral Video को vikrantrmehta नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है . वीडियो में देखा जा सकता है कि, बीवी अचानक से अपने पति से पूछने लग जाती है अगर मुझे भूत चुड़ैल ने पकड़ लिया तो क्या करोगे? पहले तो पति सोचता है फिर जवाब देता है कि मैं भाई बहन की मामले में नहीं पड़ता हूं.
Watch Video
यह सुनते ही वहां पर बैठी सास बड़ी ही जोर का हंसती है जिसे देखकर बहू दंग रह जाती है और खुद भी हंसना शुरू हो जाती है .क्योंकि उसे पति से ऐसे रिएक्शन की उम्मीद नहीं .थी इस वीडियो को पर काफी फनी प्रतिक्रियाएं आ रही है और यह काफी मजेदार वीडियो है.
Viral Video यूजर्स खूब कर रहे पसंद
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से हालहि में शेयर किया गया है. वीडियो पर 11 लाख से ज्यादा लाइक और कमेंट है . एक यूजर लिखता है, क्या दिमाग लगाया है. दूसरा लिखता है सही बात है भूत जैसी है और चुड़ैल जैसा हंस रही है. तीसरा लिखता है, सही में पंगा कौन लेगा? इस वीडियो को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।