Home Viral खबर Viral Video: ‘सेर को मिला सवा सेर’! क्या हुआ जब पति को...

Viral Video: ‘सेर को मिला सवा सेर’! क्या हुआ जब पति को ढूंढने निकली चुड़ैल का हुआ भूत से सामना? वीडियो का अंत दिन बना देगा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पति को ढूंढती एक भूतनी और भूत का वायरल वीडियो यूजर्स को काफी गुदगुदा रहा है. ये इतना ज्यादा फनी है कि, इसे देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं.

Viral Video
Picture Credit: _0_soumya_singh_0_ इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: ये बात तो आपने सुनी ही होगी, ‘सेर को मिला सवा सेर’ आज इसे देख भी लीजिए. दरअसल, एक भूतनी का सामना अचानक से भूत से हो जाता है. इसके बाद जो होता है, उसे देख आपका दिन बन जाएगा. सोशल मीडिया पर एक Funny Video काफी देखा जा रहा है. इसमें एक चुड़ैल और भूत की मजेदार केमिस्ट्री लोगों का मनोरंजन कर रही है. इस वीडियो को Content Creater ने बनाया है. इस वायरल वीडियो का अंत आपकी मौज करा देगा.

हॉरर वीडियो आपका दिन बना देगा

इस Viral Video को 0_soumya_singh_0 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Watch Post

वीडियो की शुरुआत में एक चुड़ैल को दिखाया गया है, जो कि एक बाइक सवार को रोकती है और कहती है वो उसे उसके पति के पास छोड़ दे. वह ये भी कहती है वह शमसान से आ रही है. इसके ही भूतनी खुद के बारे में बताती है. जैसे ही लड़का उसके बारे में जानता है और बोलता गायब होकर दिखाओ. लड़की बोलती है वह गायब नहीं हो सकती है. ये सनुकर वह हंसता है और बोलता है कभी देखा है असली भूत, वो लड़की सोच ही होती है तभी लड़का गायब हो जाता है. यानी ही चुड़ैल को असली भूत मिल गया था.

Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे

इस हॉरर वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर अभी तक 43 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘ये तो उल्टा हो गया है’. वहीं, दूसरा लिखता है कि,’ एंड से ऐसी उम्मीद नहीं थी’. तीसरा लिखता है कि, ‘भूत मीट भूत प्रो मैक्स’. इस वीडियो के दोनों ही कैरेक्टर ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है. यही वजह है कि, ये वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो रहा है. इसका अंत देख यूजर्स काफी हैरान हैं.

Exit mobile version