Viral Video:  शर्मनाक! स्कूल के फ्रेंड को पिज्जा डिलीवरी करता देख लड़की ने किया जलील, देखें कैसे यारी के बीच में आयी औकात?

Viral Video: सोशल मीडिया पर दो पुराने दोस्तों का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लड़की जब अपने स्कूल के सबसे मोटिवेटेड लड़के को पिज्जा की डिलीवरी करते हुए देखती है तो मजाक उड़ाना शुरु कर देती है। इस वीडियो को देख यूजर्स भड़क गए हैं।

Viral Video: स्कूल के पुराने दोस्तों को देखकर लोग अकसर खुश हो जाते हैं। लेकिन कुछ लोग पुरानी दोस्ती और यारी से ज्यादा वर्तमान स्थिति और औकात को देखकर इज्जत देते हैं। एक ऐसी ही लड़की का वीडियो  सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसमें वो स्कूल के फ्रेंड को  पिज्जा की डिलीवरी करता देख उसकी बेइज्जती करना शुरु कर देती है। लड़की उसकी वीडियो बनाती है और उसके प्रोफेशन का मजाक भी उड़ाती है। इस वीडियो को देख लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है।

पिज्जा की डिलीवरी करती देख स्कूलमेट को लड़की ने किया जलील

ये वायरल वीडियो Megh Updates नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘पटना का यह दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ -मेरे एक पुराने सहपाठी ने डोमिनोज़ के डिलीवरी बॉय का मज़ाक उड़ाया, उसे “सिर्फ़ पिज़्ज़ा डिलीवर करने” के लिए, जबकि वह क्लास में सबको प्रेरित करता था। भाई शांत रहा, मुस्कुराता रहा और काम करता रहा। ईमानदारी से किया गया कोई भी काम छोटा नहीं होता। सलाम संघर्ष का मज़ाक उड़ाना? यही तो असली शर्म की बात है।’  वीडियो में सुना जा सकता है कि, लड़की पहले अपने दोस्त की उम्र का मजाक उड़ाती है। इसके बाद कहती है, तुम क्लास के सबसे मोटिवेटेड लड़के थे और अब डोमिनोज पिज्जा की डिलीवरी कर रहे हो।

देखें वीडियो

 

इस दौरान लड़का काफी अनकंफर्टेबल है। लेकिन वो हंस भी रहा है। लड़की जिस तरह से अपने क्लासमेट के काम और स्थिति का मजाक उड़ा रही है, उसे देख इंटरनेट यूजर्स को गुस्सा आ गया है।

Viral Video देख लोगों को आया गुस्सा

लड़की के द्वारा स्कूली फ्रेंड की बेइज्जती करने का ये वीडियो जब यूजर्स ने देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया। एक यूजर लिखता है, ‘असली दोस्त अपने क्लासमेट का मजाक नहीं उड़ाते हैं।’ दूसरा लिखता है, ‘कोई भीख तो नहीं मांग रहा मेहनत करके खा रहा है।’ तीसरा लिखता है, ‘डिलीवरी का काम असफलता नहीं है। यह गरिमा, ज़िम्मेदारी और जीवनयापन का सही तरीका है।
उसने उस क्षण में उस व्यक्ति की तुलना में कहीं अधिक शालीनता, धैर्य और आत्मसम्मान दिखाया जो उसे शर्मिंदा करने की कोशिश कर रहा था।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

 

Exit mobile version