Viral Video: भाषाओं को लेकर जंग अक्सर सोशल मीडिया पर विवादों की वजह बनती है। इस बार निशाने पर आए बेचारे सिक्योरिटी गार्ड जो कुछ युवकों के गुंडागर्दी के निशाने चढ़े। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मराठी और हिंदी की जंग में सिक्योरिटी गार्ड्स को किस कदर जलील किया जाता है। हालांकि इस Video को देखने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर भाषा संबंधी इस लड़ाई के लिए लोग अपना रोष दिखाते हुए नजर आए हैं। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ युवकों का समूह सिक्योरिटी गार्ड्स को डराते हुए नजर आ रहे हैं।
Viral Video में सिक्योरिटी गार्ड ने युवकों को दिया तगड़ा जवाब
@gharkekalesh x से शेयर वायरल वीडियो की शुरुआत होती है एक गार्ड से जो यह कहते हुए नजर आता है कि ड्यूटी करूं या मराठी बोलना सीखू। इस दौरान युवक उन्हें धमकी दे रहे हैं तो गार्ड उनका सामना करता है और कहता है कि “हिंदुस्तान में रहकर वह हिंदी ही बोलेगा।” वहीं जब युवक को यह पता चलता है कि सिक्योरिटी गार्ड करीब 15 साल से काम कर रहे है। ऐसे में युवक यह कहते दिखता है कि इतने दिन में मराठी तुम्हें सीखनी चाहिए। हालांकि इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड भी जवाब देने में पीछे नहीं रहा। ये वीडियो अलग अलग जगह से प्रतीत को रही है लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ इस तरह की हरकत निंदनीय है।
Viral Video को लेकर लोगों ने की एक्शन की मांग
Viral Video में यह भी दिखाया जाता है कि कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स इस गुंडागर्दी के सामने हाथ जोड़ने पर भी मजबूर हो जाते हैं। इस तरह मराठी हिंदी जंग को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स एक्शन लेने की मांग करते हुए देखे हैं। भाषा के नाम पर गरीबी और बेसहारा लोगों को बीच गुंडागर्दी दिखाने को लेकर लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर नजर आ रहा है। ऐसे में जबरदस्त फटकार लगाते हुए दिखे हैं। हिंदुस्तान में रहने के बाद इस तरह मराठी और हिंदी भाषा के बीच अंतर और मराठी बोलने को लेकर युवकों का गुस्सा देख सोशल मीडिया यूजर्स इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।