Viral Video: और बनाओ वकील गर्लफ्रेंड… जब Girlfriend खुद वकील होगी तो बात-बात पर धाराएं तो लगेगी। यह हम नहीं बल्कि वायरल वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे जो वाकई काफी फनी है। कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ इसे फन के लिए शेयर किया जिस पर लोग मजे लेने में पीछे नहीं है। इस Viral Video को अंत तक देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है जहां बेचारी Boyfriend की तो हालत ही टाइट हो जाती है क्योंकि बात-बात पर उस पर धाराएं लगने लगती है। इस वीडियो में गर्लफ्रेंड का तेवर देखकर यूजर्स खूब चटकारे ले रहे हैं। आईए देखते हैं यह Funny Viral Video जो वाकई काफी जबरदस्त है।
Viral Video में Girlfriend की तारीफ करना बॉयफ्रेंड को पड़ा उल्टा
इस फनी वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें लिखा गया है “वकील गर्लफ्रेंड से सावधान डेट करने का नतीजा।” जहां वीडियो में Girlfriend अपनी वर्दी ठीक करती हुई आती है और पूछती है, “और बाबू कैसे हो।” जिस पर बॉयफ्रेंड कहता है, “क्या हुआ थक गई क्या आज।” Viral Video में लड़की जवाब देती, “हां ज्यादा केस था तो Boyfriend कहता है क्या बात है बहुत सुंदर लग रही हो जंच रही हो। जिस पर गर्लफ्रेंड जवाब देती है ऐसी कुछ बात नहीं है। झूठी तारीफ मत करो मुझे पता है मैं कितनी सुंदर हूं। आप मुझे झाड़ पर मत चढ़ाओ वरना झूठी तारीफ में धारा 212 लगा दूंगी। यह सुनते हैं बॉयफ्रेंड को झटका लगता है।
Funny Viral Video में देखें कैसे जेल जाने की मिली Boyfriend को धमकी
वहीं Viral Video में बात यही नहीं रुकती है जब बेचारा बॉयफ्रेंड बाहर घूमने के लिए कहता है तो गर्लफ्रेंड कहती है, “घूमने क्यों बेटे मुझे पता है घूमना तो बहाना जय आपको तो मुझे होटल में लेकर जाना है। 376 का नाम सुने हो अंतर करवा दूंगी तो बेल भी नहीं है। शादी कर लो जिंदगी भर बातें करना।” इस पर बॉयफ्रेंड कहता है और मान लो अगर शादी नहीं कर पाए तो इस पर गर्लफ्रेंड जवाब देती है वह वाकई खतरनाक है। वह कहती है 420 लगवा दूंगी ना फिर भागते फिरोगे। बॉयफ्रेंड बिना दहेज की शादी करने की बात करता है तो गर्लफ्रेंड जवाब देती है, “अरे दहेज चाहिए धारा 498 के तहत पूरी फैमिली को अंदर करवा दूंगी।”
nidhi_chaiwali इंस्टाग्राम से शेयर किए गए वायरल वीडियो पर 64000 लाइक्स और 1.4 मिलियन मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।