Viral Video: जीजा और साली के मजेदार रिश्ते का अलग ही जलवा है. इन दोनों के बीच की मजाक हो या फिर नोक-झोक सबकुछ खूब पसंद किया जाता है. एक ऐसा ही Funny Video इंस्टाग्राम रील पर बार-बार देखा जा रहा है. इसमें एक साली मजे लेते-लेते अपनी बहन का एक ऐसा सच खोल देती है, जिसे देखने और सुनने के बाद यूजर्स लोट-पोट हो जाते हैं. इस वायरल वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर ने बनाया है.
जीजा के सामने बहन के लिए क्या बोल गई साली?
इस Viral Video के सभी कैरेक्टर काफी अच्छी एक्टिंग कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपनी बहन से बोलती है कि, तुम्हारे जीजा कितने हिम्मत वाले हैं.
Watch Video
इस पर उसकी छोटी बहन जवाब देती है पता है तभी तो चुड़ैल के साथ रहना इतना आसान थोड़ी है. लड़की जैसे ही अपनी बहन के लिए ये बोलती है वैसे ही जाजी उसे चौंकते हुए देखना शुरु कर देता है. इस वीडियो को देख लोग हंसने लग जाते हैं. जीजा और साली का ये वायरल वीडियो इतना ज्यादा मजेदार है कि, सुनने वाले अपनी हंसी रोक ही नहीं पा रह हैं.
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
जीजा और साली के इस मजेदार वीडियो को i_m_pooja14 नाम के इंस्टाग्राम पर 7 दिन पहले अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर 13000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की मजेदार प्रतुक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘सही कहा साली जी”. दूसरा लिखता है कि, ‘ये कैसा मजाक था’. इसके साथ ही कई सारे यूजर्स फनी इमोजी बनाकर भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो पर आ रहे रिएक्शन से साफ अंदाजा लागाया जा सकता है कि, लोगों को ये काफी पसंद आ रहे हैं, तभी तो वह भर-भरकर इस जीजा और साली के वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं.