Home Viral खबर Viral Video: ‘वाइब है…’ जॉनी जॉनी’ का Bhojpuri वर्जन सुन ठनका सोशल...

Viral Video: ‘वाइब है…’ जॉनी जॉनी’ का Bhojpuri वर्जन सुन ठनका सोशल मीडिया यूजर्स का माथा, देसी अंदाज में बच्ची ने मचाया गदर

Viral Video: जॉनी जॉनी यस पापा कविता तो आपने सुना होगा लेकिन कभी इसका भोजपुरी वर्जन एंजॉय किया है। अगर नहीं तो इस लड़की के वायरल वीडियो को देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Viral Video

Viral Video: गाने रीमिक्स करने का ट्रेंड काफी पहले से चला आ रहा है और आए दिन आपको कोई न कोई गाना रीमिक्स अवतार में नजर आ सकता है। हाल ही में एक Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है जिसमें एक बच्ची ने कोई गाना नहीं बल्कि एक पोयम यानी बाल कविता का रीमिक्स किया है। ये कोई ऐसा वैसा रीमिक्स नहीं बल्कि इंग्लिश का भोजपुरी वर्जन है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल वीडियो हो रहा है। जी हां एक बच्ची ने एक ऐसी पोयम का भोजपुरी वर्जन बनाया है जो हर किसी ने अपने बचपन में जरूर गाई होगी। हम बात कर रहे है ‘जॉनी जॉनी यस पापा’ पोयम की जो हर किसी को अमूमन याद ही रहती है।

Viral Video में बच्ची ने जीता मासूमियत से दिल

अब इसका भोजपुरी रीमिक्स कैसा होगा सोचकर ही मजेदार लगता है। साथ ही जिस भोलेपन के साथ बच्ची ने गाया है वो ओर भी मजेदार लग रहा है। ये वायरल वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया तुरंत वायरल हो गया और अब तक इस वीडियो को करीब 2.5 लाख से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। इंस्टाग्राम से लेकर हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स इस Viral Video में दिख रही बच्ची के बारे में बात कर रहे है और खूब तारीफ कर रहे है।

Viral Video को देखने के बाद लोग रह गए हक्के-बक्के

ghantaa इंस्टाग्राम से जारी वायरल वीडियो में बहुत से यूजर्स का कहना है कि फालतू की रील बनाने के बजाए पेरेंट्स को अपने बच्चों को इस तरह का कंटेंट बनाने और सीखने की तरफ बढ़ावा देना चाहिए। अब ये बात कितनी सही है और कितनी नहीं ये तो यूजर्स जाने पर इतना तय है कि छोटे हो या बड़े हर किसी को ये कंटेंट बेहद पसंद आ रहा है। एक मिनट से कम की इस Viral Video के बाद अब यूजर्स इस पोयम के फुल वर्जन की डिमांड कर रहे है और उम्मीद है जल्दी ये बच्ची पूरी पोयम के साथ सोशल मीडिया पर क्यूटनेस का तड़का लगाएगी।

Exit mobile version