Home Viral खबर Viral Video: गाड़ी में फूट-फूटकर रोता रहा फौजी और पीछे दौड़ता रहा...

Viral Video: गाड़ी में फूट-फूटकर रोता रहा फौजी और पीछे दौड़ता रहा कुत्ता, आर्मी मैन के ट्रांसफर का वीडियो रुला रहा

Viral Video: सोशल मीडिया पर फौजी और डॉग का वीडियो वायरल हो रहा है। ट्रांसफर होकर जाते आर्मी अफसर को देखकर वो बुरी तरह से टूट गया है। इसी लिए गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ रहा है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: TANVIR RANGREZ x

Viral Video: इंसान और कुत्ते का रिश्ता प्राचीन काल से है। दुनिया भले ही बदल गई और मॉर्डन हो गई लेकिन ये दोस्ती और लगाव अभी भी बरकरार है। सोशल मीडिया पर एक आर्मी अफसर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वो ट्रांफसर होकर जा रहा है। उसके पीछे-पीछे जर्मन शेफर्ड कुत्ता दौड़ रहा है। आर्मी डॉग और फौजी के लगाव का ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है।

आर्मी मैन और डॉग का अटूट प्रेम

ये दिल को चीर देने वाला वायरल वीडियो को TANVIR RANGREZ नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, “कुछ घटना ऐसी होती है कि वो हमें सोचने पर मजबूर कर देती है , एक आर्मी ऑफिसर और उसका प्यारा कुत्ता आर्मी ऑफिसर का ट्रांसफर हो जाता है और आर्मी ऑफिसर अपनी गाड़ी में बैठ रवाना होता है ,लेकिन बेजुबान साथी को ये गवारा नहीं था वो उसकी गाड़ी के साथ साथ दौड़ने लगता है ,, बाकी आप खुद देख सकते है आर्मी ऑफिसर कैसे भावुक होता है।”

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, जर्मन शेफर्ड डॉग बहुत ही तेजी से फौजी की गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ रहा है। वहीं, बेबस आदमी सिर्फ रो रहा है। ट्रांसफर होने के बाद दोनों के अलगाव और भावानओं का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Viral Video कर रहा भावुक

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 12 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 24000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘सच में इंसान और जानवर के बीच की दोस्ती अद्भुत होती है। ये कुत्ते का प्यार दिल को छू गया ।’ दूसरा लिखता है, ‘जानवरों कुत्ता और घोड़ा इंसानों की काफी करीबी वफादार होते इनकी वफादारी इतना रूला देती कि अल्फ़ाज़ कम परते बोलने को ।’ वहीं, कई सारे लोगों का कहना है कि, फौजी को इस कुत्ते को अपने साथ ले जाना चाहिए था।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version