Viral Video: कभी-कभी कैमरे में कुछ ऐसी घटनाएं कैद हो जाती हैं, जो सीधे दिल को छूती हैं। ये वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक गरीब परिवार अपनी जरुरतों को मारकर स्मार्टफोन के जमाने में कीपेड फोन खरीदने पहुंचा है। इनके साथ दुकानदार कुछ ऐसा करता है, जिसकी वजह से ये वीडियो दिल को छू लेता है। ये वायरल वीडियो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। इंसान की इंसानियत का शायद ही कोई दूसरा वीडियो आपने देखा होगा।
क्या हुआ जब गरीब परिवार कीपेड फोन खरीदने पहुंचा?
ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मे एक्स पर Nehra Ji नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘जहा आज सब 1.5 लाख के IPhone के लिए लाइन में लगते है। वहीं, 1500 रुपये का मोबाईल खरीदते परिवार की खुशी बच्चे की आँखों मे चमक देखों सब कुछ बयां कर रही है।
देखें वीडियो
गरीबी ,खुशी और मलाल की बड़ा मोबाईल नहीं ले सकते।’ वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक गरीब परिवार कीपेड फोन खरीदने पहुंचता है। इस दौरान वो बेहद खुश हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। बूढ़ी, महिला , आदमी और बच्चे के चेहरे को देखकर पहले तो चौंकता है। लेकिन फिर वो उन्हें फोन निकालकर देता है। जैसे ही गरीब परिवार पैसे देता है वैसे ही वो उन्हें वापस कर देता है और फोन के साथ एक गिफ्ट भी देता है। दुकानदार की तरफ से दिया गया ये गिफ्ट परिवार का दिल जीत लेता है। इस वीडियो को देख लोग काफी भावुक हो रहे हैं।
Viral Video दिल को छू रहा
ये दिल जीत लेने वाला वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानाकरी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 11 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर 16000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वही, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूज लिखता है, ‘यह वीडियो देखकर दिल खुश हो गया धन्य हो भाई आपको किसी गरीब की खिदमत करने का मौका मिला।’ दूसरा लिखता है, ‘दिल बाग-बाग कर दिया सर जी वीडियो ने और आंखें भी सेल्यूट है।’ तीसरा लिखता है, ‘भाई कीपैड वाले मोबाइल की कीमत उनसे पूछो जिसके घर में पहली बार मोबाइल आया हो।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
